भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चुनाव होने तक शहरों में सड़कों पर नहीं दिखें गड्ढे

  • बारिश में सड़क सुधारने के लिए इंजीनियरों को दिया प्रशिक्षण

भोपाल। बारिश के चलते शहरों में सड़कों की हालत खराब होनो शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में ही कई क्षेत्रों में सड़कें उखडऩे लगी हैं। ऐसे में निर्माण एजेंसियों ने सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य से जुड़े इंजीनियरों को व्यक्तिगत तौर पर सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई । इस संबंध में शुक्रवार को निर्माण भवन में इंजीनियरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कहा कि चुनाव होने तक सड़क पर गड्ढे नहीं दिखना चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।



प्रशिक्षण में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय मस्के ने बताया कि शहरी सड़कों के वर्षा ऋतु में संधारण के लिये विशेष कार्य-योजना तैयार की गई है। इसमें सभी क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलियों का चिन्हांकन भी किया जा चुका है। मस्के ने कहा कि विभाग के कार्यपालन यंत्री से लेकर उप यंत्रियों तक को सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई है। सभी इंजीनियर्स का दायित्व है कि वर्षा ऋतु में यदि सड़क में गड्डे होते हैं, तो उसे तत्काल ठीक करवायें। परफार्मेंस गारंटी में जो सड़कें हैं, उन्हें तत्काल रिपेयर करने के लिये संबंधित ठेकेदारों को अपने हॉटमिक्स प्लांट को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार जिन सड़कों में बड़े गड्डे हुए एवं जिन्हें लगातार वर्षा के कारण ठीक करना संभव नहीं हो पा रहा हो, उन सड़कों पर बैरीकेट्स या सावधानी बोर्ड तत्काल लगाया जाए, ताकि कोई भी दुर्घटना न हो।

Share:

Next Post

शिवराज ने महापौर प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

Sat Jun 25 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 में पार्टी प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के विकास और जनता के कल्याण के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता […]