देश व्‍यापार

अक्षय तृतीया पर सोने पर धमाका,1 रुपये में सोना खरीदने का मौका

नई दिल्‍ली। Akshaya Tritiya: आज अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya)  है और इस बार अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) के शुभ अवसर पर आपके के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां तक कि मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है, हालांकि कई जगह बंपर ऑफर भी दिए जा रहे हैं। खबर है कि अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) के शुभ अवसर पर आप केवल एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं।
आज अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। अगर आप भी आज सोने में निवेश (gold investment) करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार तरीका बता रहे हैं जहां आप मात्र एक रुपये में सोना खरीद सकते हैं।



जानिए इसके बारे में डिटेल्स
इसकी खरीदारी आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक कर सकते हैं। यह प्योर 999 शुद्ध सोना होता है। इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं। डिजिटल सोने की कीमत 1 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि डिजिटल गोल्ड से मतलब इलेक्ट्रॉनिक रूप में गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड सेविंग फंड आदि में सोना खरीदना है। भारत में, तीन मुख्य कंपनियां डिजिटल सोना पेश करती हैं – एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MMTC-PAMP India Pvt. Ltd), ऑगमोंट गोल्ड लिमिटेड (Augmont Gold Ltd) और डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Digital Gold India Pvt. Ltd)।

वहीं दूसरी ओर अपने ग्राहकों को MMTC-PAMP महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑफर दे रहा है. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. ये कंपनी अपने ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने का विकल्प देती है. इसके तहत 1 रुपये जितनी कम कीमत में ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना खरीदा जा सकता है।

कैसे करें खरीदारी?

  •  सोने के सिक्के खरीदने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे ऐप पर अकाउंट बनाना होगा।
  •  इसके बाद आपको गोल्ड ऑप्शन को चुनना होगा।
  •  अब आप यहां भुगतान करके डिजिटल सोना खरीद सकते हैं।
  •  आपका सोना मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इस सोने को बेच सकते हैं और उपहार या डिलीवरी के रूप में किसी को भी भेज सकते हैं।
  • अगर आप सोना बेचना चाहते हैं तो ‘सेल बटन’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप इसे उपहार के रूप में भेजना चाहते हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘गिफ्ट बटन’ चुनें।
Share:

Next Post

तेजी से वजन घटानें में बेहद काम आएगा ये एक ड्राई फ्रूट, बस इस तरह करें सेवन

Tue May 3 , 2022
नई दिल्‍ली। कई लोग वजन बढ़ने की समस्या (Unhealthy weight) से जूझ रहे हैं. इसके लिए वो आए दिन कुछ न कुछ उपाय करते रहते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होने पर निराश होते हैं. कुछ लोग समझते हैं कि ड्राई फ्रूट्स (dry fruit) खाने से वजन बढ़ता है तो ये गलत नहीं होगा क्योंकि […]