व्‍यापार

Gold में तेज गिरावट 45 हजार से आया नीचे, Silver में ताबड़तोड़ गिरावट, देखें लेटेस्‍ट भाव

नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में आज गोल्‍ड के भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 2 मार्च 2021 को सोने का भाव (Gold Price Today) 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया. वहीं, चांदी के दाम (Silver Price Today) में भी आज 1,847 रुपये प्रति किग्रा की बड़ी गिरावट देखने को मिली. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68,920 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों (International Markets) में भी आज सोना और चांदी के भाव में कमी दर्ज हुई.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 2 March 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्‍ड के भाव में 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,719 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 2 March 2021) – चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को बड़ी कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 1,847 रुपये की गिरावट के साथ 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में भी आज चांदी का भाव घटकर 26.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

क्‍यों दर्ज हुई गोल्‍ड में गिरावट – एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. इससे दिल्‍ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड की कीमतों में 679 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

2021 में 63,000 के पार जा सकता है सोना
विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्‍ड की कीमतों में 2021 में जबरदस्‍त बढ़ोतरी होना तय है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर जाएगी. वहीं, इस समय केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) फिर निवेशकों के लिए खोल दी गई है. इस स्कीम में आप 5 मार्च तक निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 4,662 रुपये प्रति ग्राम यानी 46,620 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. इस सरकारी स्कीम के तहत आपको सोने पर डिस्काउंट भी मिलेगा.

Share:

Next Post

मालदा की जनसभा में दहाड़े CM योगी, कहा- जय श्रीराम का विरोध करने वालों की बंगाल में कोई जगह नहीं

Tue Mar 2 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत गाजोल में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की जनता से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया है। यहां एक जनसभा में उन्होंने कहा कि बंगाल में जय […]