व्‍यापार

Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन सोने की वायदा कीमत में गिरावट, 46600 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ दाम

नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.35 फीसदी नीचे 46600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.6 फीसदी नीचे 60623 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9600 रुपये नीचे है।

अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। पिछले सत्र में सोने में 0.8 फीसदी की तेजी आई थी, जबकि चांदी में 0.65 फीसदी का उछाल आया था।

वैश्विक बाजारों में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में, मजबूत डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल के दबाव में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस सप्ताह के अंत में आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डाटा से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 0.3 फीसदी गिरकर 1,755.05 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर सूचकांक 2021 के उच्च स्तर के करीब था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 22.46 डॉलर प्रति औंस हो गई।


असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है। सोने को मुद्रास्फीति और मुद्रा की गिरावट के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। मालूम हो कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अगस्त, 2021 में बढ़कर रिकॉर्ड 24,239.81 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कहा था कि त्योहारी सीजन के लिए मांग बढ़ने और प्रवेश प्रतिबंधों पर रोक हटने से निर्यात बढ़ा है। अगस्त, 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ और अगस्त, 2019 में 20,793.80 करोड़ रुपये रहा था। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि रत्न एवं आभूषण निर्यात के मोर्चे पर 2021-22 में अब तक स्वस्थ सुधार दिख रहा है।

Share:

Next Post

सम्पत फार्म में बन रहे 13 अवैध बंगलों को निगम ने थमाए नोटिस

Wed Oct 6 , 2021
फार्म हाउस के नाम पर बायपास, खंडवा रोड सहित मौर्या हिल में भी धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध निर्माण, अब खुली निगम की भी नींद इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation)  ने जहां बायपास (bypass) पर कंट्रोल एरिया (control area) के निर्माणों (constructions) को नोटिस जारी किए, वहीं फार्म हाउस (farm house) के नाम पर […]