व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोना 478 रुपये महंगा, चांदी में 932 रुपये का बड़ा उछाल, यहां जानें लेटेस्ट भाव


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत सोमवार को 478 रुपये की तेजी के साथ 49,519 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने के दाम में ये तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में रात भर की तेजी और रुपये में तेज गिरावट को दर्शाता है। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी दिन में सोना 49,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की चमक में इजाफा
सोने की कीमतों में तेजी के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव भी बढ़ा है। चांदी की कीमत में 932 रुपये का उछाल आया और इसके साथ ही चांदी का दाम बढ़कर 63,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में यह 62,895 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बता दें कि सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.59 पर बंद हुआ।


अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर सोने की कीमतों में 478 रुपये की तेजी आई, जो कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में रात भर की तेजी और रुपये में तेज गिरावट को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Share:

Next Post

UP: ईमानदारी की मिसाल थे ये पूर्व सीएम, फलाहार के लिए अपनी जेब से दिया था 6 रुपये 25 पैसे का चेक

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दूसरे चरण का मतदान (Voting) हो गया है. पूरे देश की निगाहें इस राज्‍य के चुनावों पर हैं, क्‍योंकि केंद्र सरकार में यूपी की राजनीति का दखल हमेशा से सबसे ज्‍यादा रहा है. इस चुनावी सरगर्मी के बीच यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों से […]