व्‍यापार

Gold Silver Price Today : आज फिर कम हुई सोने की वायदा कीमत, यहां जानिए ताजा भाव

नई दिल्ली। इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को आज बाजार खुलते हुए सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ये कमजोरी महज 19 रुपये की है। सुबह  सोना लगभग 19.00 रुपये की गिरावट के साथ 48875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 341.00 रुपये की तेजी के साथ 65770.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।


सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। सोने के भाव 117 रुपये बढ़कर 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। चांदी के भाव 541 रुपये बढ़कर 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,834 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 25 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे।

पिछले पांच महीने में सोने की कीमत में तकरीबन 8,400 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सोने के भाव अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी सस्ता हो चुका है। सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर 7 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। अगर हम मौजूदा कीमत से इसकी तुलना करें, तो इस सोने की कीमत अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 8,398 रुपये सस्ता हो चुका है।


गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सोने की कीमत हिचकोले खा रहा है। पिछले सप्ताह भी सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार सोने की कीमत में 519 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 514 रुपये की गिरावट के साथ 48,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

वहीं चांदी की बात करें तो यह भी पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे आ चुकी है। चांदी का पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखने को मिला था। इस सत्र में मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 79,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह चांदी की कीमत पिछले पांच महीने में 14,383 रुपये टूट चुकी हैं।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों से सफाई कर्मचारी रायपुर दाण्डी मार्च में निकले

Tue Jan 19 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों की दांडी रैली देर शाम बिलासपुर पहुंची। नेहरू चौक पहुंचकर रैली में शा्मिल सभी लोगों ने कुछ देर विश्राम किया। इसके बाद टीम रायपुर के लिए रवाना हो गयी। स्कूल सफाई कर्मचारी नेताओं ने बताया कि शोषण की भी हद होती […]