टेक्‍नोलॉजी

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी, लॉन्च से पहले लीक हुई iPhone 13 सीरीज पहली फोटो, मिलेगा जबदरस्‍त लुक


नई दिल्ली. iPhone 13 सीरीज को ब्लैक और गोल्ड के साथ दो नए कलर ऑप्शन पेश करने की खबर आ रही है। एक टिप्सटर ने ट्विटर पर iphone 13 pro max होने का दावा करने वाली एक तस्वीर साझा की है जिसमें चार रंग और ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। रंग के अलावा डिजाइन iPhone 12 प्रो मैक्स के समान ही है। उम्मीद की जा रही है कि Apple इस साल के अंत में आने वाले iPhone 13 सीरीज में चार नए मॉडल – iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max का अनावरण कर सकता है। हालांकि Apple ने आगामी iPhone 13 सीरीज और इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ट्विटर यूजर ने शेयर की तस्वीर
पिछले कुछ समय में आईफोन 13 सीरीज को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, यह जानकारी कंपनी ने नहीं बल्कि एक ट्विटर पेज @Apple_Tomorrow ने दी हैं। यूजर ने दो तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें आईफोन चार रंगों में दिख रहा है। यह चार रंग मैट ब्लैक, पर्ल, रोज़ और सनसेट गोल्ड है। पर्ल और सनसेट गोल्ड दो नए रंग प्रतीत होते हैं। कंपनी पिछली लॉन्चिंग में मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड आईफोन मॉडल पेश कर चुकी है।



नजर आ सकते हैं चार नए रंग
iphone 12 pro max को गोल्ड रंग में पेश किया जा चुका है। नई सीरीज में गोल्ड को और गहरा किया गया है। पर्ल आईफोन के सिल्वर रंग वाले मॉडल जैसा ही दिख रहा है। जब आईफोन 7 लॉन्च हुआ था, तो कंपनी ने रोज़ गोल्ड रंग लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि पूरी श्रृंखला इन नए रंगों में पेश की जा सकती है।

देखा जा सकता है तीन सेंसर के साथ
फोन के डिजाइन की बात करें तो, कैमरा मॉड्यूल को iPhone 12 प्रो मैक्स की तरह ही तीन सेंसर के साथ देखा जा सकता है। साथ ही छोटा फ्लैश मॉड्यूल और LiDAR सेंसर भी है। LiDAR का मतलब होता है लाइट इमेजिंग डिटेक्शन एंड रेंजिंग। यह तकनीक किसी सतह पर ऑब्जेक्ट को स्कैन करती है और हमें ऑब्जेक्ट की शेप, पोजिशन, और डिस्टेंस मेजर करके बताती है।

एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 13 प्रो मॉडल बाकी मॉडल्स की तुलना में काफी बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ नजर आ सकता है। हो सकता है कि कैमरा सेंसर बड़े हो सकते हैं। महीने की शुरुआत में आई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस सीरीज के साथ वायरलेस चार्जिंग भी आ सकती है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कई पेट्रोल पंप बंद, आधी हुई बिक्री

Wed Jul 14 , 2021
नई दिल्ली।  मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel) पर सर्वाधिक टैक्स (Tax) वसूले जाने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात और उत्तरप्रदेश सीमा से लगे कई पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर बिक्री 40 से 50 फीसदी तक घट गई है, जिससे सीमा से लगे कई पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। अकेले बुरहानपुर […]