देश

मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कई पेट्रोल पंप बंद, आधी हुई बिक्री

नई दिल्ली।  मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा पेट्रोल-डीजल ( Petrol-Diesel) पर सर्वाधिक टैक्स (Tax) वसूले जाने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात और उत्तरप्रदेश सीमा से लगे कई पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर बिक्री 40 से 50 फीसदी तक घट गई है, जिससे सीमा से लगे कई पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। अकेले बुरहानपुर (Burhanpur) में ही 5 से 6 पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।


मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल जहां 109 रुपए लीटर से ज्यादा बिक रहा है, वहीं डीजल भी लगभग 99 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। ऐसे में महाराष्ट्र में डीजल मध्यप्रदेश से 3 रुपए कम, उत्तरप्रदेश में 9 रुपए और गुजरात में ढाई रुपए का अंतर पड़ता है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अधिकांश पेट्रोल पंप (Petrol Pump) संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रक व अन्य भारी वाहन जो एक बार में 100 से 150 लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं, अब वे प्रदेश से बाहर डीजल भरवा रहे हैं।

Share:

Next Post

MP : इस बार नहीं बनेगी मेरिट लिस्ट, सभी बच्चे होंगे पास

Wed Jul 14 , 2021
जिले में 44 हजार से अधिक छात्रों ने भरा था फार्म, कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम आज इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट (Result) आज शाम 4 बजे घोषित होगा। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते इस बार माशिमं की परीक्षा नहीं हुई थी, इस कारण कोई भी […]