देश

खुशखबरी: बिहार में 45000 से अधिक सरकारी शिक्षकों की होगी भर्ती, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी है। राज्य में जल्द ही 45000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी। बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक के दौरान बीते मंगलवार को शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही प्राथमिक स्कूलों में 40518 शिक्षकों की बहाली होगी। जबकि माध्यमिक स्कूलों में 5334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।

बिहार राज्य सरकार की तरफ से शिक्षकों की बहाली के लिए जल्द ही अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग में होने वाली इस भर्ती में हेड टीचर और प्रिंसिपल (Head Teacher and Principal) के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।



45 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के जरिए की जाएगी।

इस बारे में राज्य शिक्षा मंत्री (state education minister) विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली के जरिए यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार सरकार (Government) प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Share:

Next Post

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्ता में अफगानिस्तान संकट के साथ इन पहलुओं पर हुई चर्चा

Sat Sep 11 , 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली 2+2 वार्ता मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान संकट पर भी चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वार्ता में अफगानिस्तान संकट (Afghanistan crisis) निश्चित रूप से चर्चा का एक अहम विषय था। दोनों देश इस पर सहमत हुए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगान […]