मध्‍यप्रदेश

अच्‍छी खबर : MP में corona के एक्टिव केसों में आयी कमी, स्‍वस्‍थ होने वालों का बढ़ा आंकड़ा

भोपाल । मध्य प्रदेश के लिए कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है. प्रदेश में 2 मई को एक बार फिर कोरोना (Corona) को मात देने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही है. लगातार पांचवें दिन एक्टिव केस (Active case) में कमी दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12662 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं, वहीं 13890 लोगों ने वायरस को हराने में कामयाबी पाई.


इससे पहले 27 अप्रैल को 1,742 एक्टिव केस बढ़े थे. उसके बाद से इसमें रोजाना कमी आ रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 87,189 है. बीते 24 घंटे में इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior) और उज्जैन (Ujjain)में जितने नए केस आए उससे ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. इस दौरान राज्य में कुल 94 लोगों की कोविड से डेथ हुई है. मध्य प्रदेश में 25 अप्रैल को अब तक के सबसे ज्यादा 13,601 मरीज आए थे. इसके बाद से यह संख्या घटने लगी है.

कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
मामूली उतार-चढ़ाव के साथ नए केस अब कम होना शुरू हो गए हैं. राज्य में 30 अप्रैल को 12,400 और 1 मई को 12,379 नए संक्रमित सामने आए थे. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसेस की तुलना में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. रिकवरी रेट 23 अप्रैल को 80.41 प्रतिशत थी, जो 2 मई को बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 28 अप्रैल को 21.70% था, जो घटकर 20.90% पहुंच गया है.

मध्य प्रदेश में लागू पाबंदियों का असर देखने में आ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या घटने से राज्य के अस्पतालों पर बोझ कम हो रहा है, जिससे नए संक्रमितों को एडमिशन मिलने में आसानी हो रही है. इधर राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार को यह आदेश जारी किया. इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी पाबंदियां जारी रहेंगी.

Share:

Next Post

Covid-19 Checkup : कोरोना से रिकवर होने के बाद भी चेकअप है जरूरी, मरीज जरूर करवाएं ये 5 टेस्ट

Mon May 3 , 2021
नई दिल्ली। शरीर में प्रवेश करने वाले किसी भी तरह के वायरस या बैक्टीरिया (Virus or Bacteria) से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम (Immune system) लड़ता है और उसे हराने की कोशिश करता है और एक बार जब इंफेक्शन ठीक हो जाए उसके बाद मरीज फिर से पहले की तरह स्वस्थ हो जाता है। लेकिन […]