व्‍यापार

घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ की सप्ताह की शुरुआत

 

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) ने सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ की है। आज शेयर बाजार में बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) परिणामों की वजह से पहले से ही मानसिक दबाव बना हुआ था, जिसके कारण बीएसीई (BSE) के सेंसेक्स ने 426.35 अंक का गोता लगाकर 48356.01 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। इसी तरह एनएसई (NSE) के निफ्टी भी 150.05 अंक गिरकर 14481.05 अंक के स्तर पर खुला।


बाजार पर दबाव इतना ज्यादा था कि कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 754.29 अंक खिसक कर 48028.07 अंक के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी (Nifty) ने भी 214.85 अंकों की नरमी दिखाते हुए 14416.25 अंक के स्तर को छू लिया। हालांकि इस तेज गिरावट के बाद हुई तेज खरीद के कारण साढ़े नौ बजे तक सेंसेक्स सुधरकर 48422.94 अंक के स्तर पर और निफ्टी सुधरकर 14531.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। हालांकि अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज बाजार में तेज उतार चढ़ाव हो सकता है।

Share:

Next Post

अच्‍छी खबर : MP में corona के एक्टिव केसों में आयी कमी, स्‍वस्‍थ होने वालों का बढ़ा आंकड़ा

Mon May 3 , 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश के लिए कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है. प्रदेश में 2 मई को एक बार फिर कोरोना (Corona) को मात देने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही है. लगातार पांचवें दिन एक्टिव केस (Active case) में कमी दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग […]