टेक्‍नोलॉजी

Google ला रहा है कमाल के फीचर, मिल जाएगा भूकंप का Alert

नई दिल्ली। देश-दुनिया में लगातार कहीं न कहीं भूकंप आते रहते हैं। इस मामले में Google जल्द ही मोर्चा संभालने जा रहा है। कुछ देशों में Google भूकंप का अलर्ट फीचर लॉन्च करेगा। यह फीचर भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल Google ने अभी नहीं दी है।

यूजर्स को भूकंप के अलर्ट को ऑफ करने का भी विकल्प मिलेगा
Google का भूकंप अलर्ट पहले से अमेरिका के कुछ इलाकों के लिए था, लेकिन अब इसे ग्रीस और न्यूजीलैंड के लिए भी जारी कर दिया गया है। Android यूजर्स के पास भूकंप के अलर्ट को ऑफ और ऑन करने का भी विकल्प होगा। अमेरिका के वॉशिंगटन के यूजर्स को पिछले साल मई में आए भूकंप के बारे में अलर्ट Google के जरिए मिला था। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, Google की इस सेवा की कुछ सीमाएं भी हैं। Google का यह अलर्ट संभवतः कुछ सेकेंड पहले प्राप्त हो सकता है, जो बहुत अधिक समय नहीं है। भूकंप केंद्र से दूर स्थित लोगों को इसकी जानकारी कुछ समय पूर्व मिल जाती है।

Google Meet जून तक मुफ्त
गूगल ने खास Gmail यूजर्स को मिलने वाली Google Meet की वीडियो कॉलिंग सेवा को इस साल जून तक ही मुफ्त रखने का फैसला किया है। आपको इस खास वीडियो कॉलिंग सेवा (Google Video Calling Service) के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। Google ने कहा कि अब Gmail यूजर्स Google Meet सेवा 24 घंटे तक बिना पैसा खर्च किए इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी इसके लिए यूजर्स से कोई पैसा चार्ज नहीं करेगी। हालांकि ये संभावना जताई है कि अगर यूजर्स इस सेवा का 24 घंटे से ज्यादा यूज करते हैं तो पैसा देना होगा।

Share:

Next Post

इस दिन है वरुथिनी एकादशी व्रत, करें ये उपाय, भगवान विष्‍णु की होगी विशेष कृपा

Wed May 5 , 2021
हिंदू पंचाग के अनुसार वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi date) को वरुथिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस वर्ष वरुथिनी एकादशी व्रत 07 मई दिन शुक्रवार को है। इस दिन भगवान श्री विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है, फलाहार करते हुए व्रत रखा जाता है और पूजा (Worship) […]