खेल

गुगली से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे यासिर शाह

लंदन। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने कहा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गुगली के साथ परेशान करने की योजना बना रहे हैं और वे तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से एक शतक भी जड़ेंगे।

पाकिस्तान ने दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद को अपना गेंदबाजी कोच बनाकर इस दौरे पर भेजा है, जिस पर यासिर ने कहा कि वे अपनी गुगली पर काम कर रहे हैं और वह प्रगति से खुश हैं।

यासिर ने मंगलवार को वॉर्सेस्टर के संवाददाताओं से कहा, “मेरी गुगली अब अच्छी तरह से निकल रही है। दो दिवसीय मैचों में, मेरी गुगली ने सही जगह पर टप्पा लिया और अच्छी तरह घूमी भी। यह मेरा सबसे महत्वपूर्ण हथियार होगा।”

हालांकि, इंग्लैंड की पिचों पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का बोल बाला रहा है, मगर यासिर ने कहा कि स्पिन गेंदबाजों को अगस्त में पिच से सहायता मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “काउंटी टीम आमतौर पर जुलाई से सितंबर में स्पिनरों को साइन करती हैं क्योंकि इन तीन महीनों में स्पिनरों को सूखे विकेट से मदद मिलती है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि विकेट से स्पिनरों को सहायता मिलेगी।”

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में यासिर ने बल्ले से एक शतक जड़ा था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड में भी बल्ले से शतक की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “मैं नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं। जब टीम को आपकी जरूरत होती है तो आपको कदम बढ़ाने होते हैं। इसलिए मेरे पास इंग्लैंड में शतक लगाने का एक लक्ष्य है। जब मैं एडिलेड में शतक लगा सकता हूं तो इंग्लैंड में भी।”

पाकिस्तान की टीम अगस्त में जैव – सुरक्षित वातावरण में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला 5 अगस्त से खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Jul 9 , 2020
9 जुलाई 2020   1. आदि कटे तो दशरथ सुत हूं, मध्य कटे, तो ‘आम’। अंत कटे, तो शहर बना इक, बूझो मेरा नाम। उत्तर. आराम 2. उलटी हो कर ‘सब कुछ होती, सीधी रहूं तो सब को ढोती। जल्दी से मेरा तुम बच्चों, नाम कहो जसतस। वरना बुद्ध कान पकड़ लो और कहो तुम […]