भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल इटारसी रूट को मिली गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल ट्रैन

भोपाल। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का भोपाल-इटारसी (Bhopal-Itarsi) यात्रियों को दिवाली (Diwali) का तोहफा, गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल ट्रैन (Gorakhpur-Ernakulam-Gorakhpur Special Train) अब व्हाया भोपाल-इटारसी (Bhopal-Itarsi) चलाई जाएगी। यह ट्रैन दोनों तरफ से हफ्ते में तीन तीन दिन चलेगी। इतना ही नहीं दीपावली और छट पूजा को मद्देनज़र रखते यात्रियों की भीड़ कम करने लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल (Bhopal-Pratapgarh-Bhopal Express Special) (02183/02184) और हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल (Habibganj-Santragachi-Habibganj Humsafar Express Special) (02157/02158) में स्लीपर क्लास का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा साथ ही अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल (Ahmedabad-Darbhanga Express Special) (09465/09466), डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (Dr. Ambedkar Nagar-Shri Mata Vaishnav Devi Katra Express Special) (02919/02920) और सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (Surat-Muzaffarpur Express Special) (09059/09060) में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया ह। इनके अलावा भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, ताकि लोग पर्वों पर समय से अपने घर पहुंच सकें।


यह रहेगा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गोरखपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur-Ernakulam Special Train) (05303) 30 अक्टूबर, 6 नवंबर और 13 नवंबर को चलेग। ये गोरखपुर स्टेशन (Gorakhpur Station) से सुबह 8.30 बजे चलेग। वहीं, एर्नाकुलम-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Ernakulam-Gorakhpur Special Train) (05304) 1, 8 और 15 नवंबर को चलेग। यह ट्रेन एर्नाकुलम स्टेशन (Ernakulam Station) से रात 23.55 बजे चलेग। यह रेल दोनों तरफ खलीलाबाद (Khalilabad), बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central), उरई, झांसी (Jhansi), भोपाल (Bhopal), इटारसी (Itarsi), नागपुर (Nagpur), बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लोर (Nellore), गुडूर, पेराम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर (Coimbatore), पालक्कड़ जंक्शन, त्रिसूर एवं अलुआ स्टेशनों पर रुकेग।

Share:

Next Post

PM Modi ने इटली में उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा, पोप फ्रांसिस से आज होगी मुलाकात

Sat Oct 30 , 2021
रोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात को अलग कर नहीं देखना चाहिए और अतंरराष्ट्रीय समुदाय(international community) को बहुत ध्यान से युद्धग्रस्त देश से आने वाली धमकी और खतरे को देखना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) शनिवार को वेटिकन सिटी (Vatican City) में प्रतिनिधिमंडल […]