मनोरंजन

‘गोरी मैम’ पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, फेक आईडी के जरिए लगवा ली वैक्सीन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को खत्‍म करने के लिए इस समय देश में वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का काम चल रहा है। इसी के चलते कई लोग चाहतेे हैैं कि जल्‍दी से जल्‍दी वैक्सीन (Corona vaccine)लग जाए जिससे कोरोना से छुटकारा मिल जाए, किन्‍तु कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जब लोग फेक आईडी का इस्तेमाल करके वैक्सीन ले रहे हैं। भाबीजी घर पर हैं’ फेम ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) पर फर्जी आईडी (fake ID ) बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा है। ठाणे नगर निगम की जांच में ऐक्ट्रेस का फर्जी आईकार्ड भी सामने आया है।


बताया जा रहा है कि सौम्या टंडन पर आरोप है कि उन्होंने किसी स्वास्थ्यकर्मी की फेक आई डी बनवा कर ठाणे में कोविड 19 (Covid-19) वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। वहीं नगर निगम की जांच में एक पहचान पत्र सामने आया है जिसमें सौम्या टंडन की तस्वीर लगी हुई है। इस पहचान पत्र में उनकी पहचान एक फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर दर्ज की गई है, हालांकि जब इस खबर के बारे में सौम्या टंडन को पता चला तो उन्होंने खबर को झूठा बताया।



सौम्या टंडन ने ट्वीट कर इन आरोपों के सिरे से खारिज किया है। सौम्या टंडन ने ट्वीट में लिखा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वह पूरी तरह से गलत है।

Share:

Next Post

Honda Shine के दाम में एक बार फिर हुई बढ़ोत्तरी, मिल रहा इतने का कैशबैक

Sat Jun 5 , 2021
  नई दिल्ली।दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय बाइक Honda Shine के दाम बढ़ा दिए हैं. लेकिन अभी इस पर निश्चित अवधि के लिए कैशबैक ऑफर भी चल रहा है. 1,000 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम कंपनी ने Honda Shine के दाम में इस बार 1,072 […]