देश बड़ी खबर राजनीति

सरकार ने कबूला चीन ने LAC की स्थिति बदल दी है: चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी मौजूदा तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय के बयान पर सवाल उठाया है। उन्होंने दावा किया कि गुरुवार को जारी बयान में कहीं भी 5 मई से पहले की स्थिति को बहाल करने की बात नहीं कही गई है। चिदंबरम ने कहा कि बयान एक तरह से सरकार का कबूलनामा है कि चीन ने क्षेत्र में मई से पहले की स्थिति को बदल दिया है।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्रालय का कल (गुरुवार) रात का बयान भारत के “पूरी तरह से खाली कराने और डी-एस्केलेशन और सीमा क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली’ के रूप में भारत की उम्मीद की बात करता है। अब तक संतोषजनक है, लेकिन भारत की 5 मई 2020 तक की ‘यथास्थिति की बहाली’ की मांग पर बयान में चुप्पी क्यों है?’

अगले ट्वीट में चिदंबरम ने पीएम मोदी के उस दावे पर सवाल उठाया कि किसी ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं किया है और न कोई भारतीय क्षेत्र में है। उन्होंने लिखा, ‘यह बयान एक और उदाहरण है कि चीन ने 5 मई तक प्रचलित यथास्थिति को बदल दिया है। यह इस दावे के लिए एक और झिड़की है कि ‘किसी ने भारत में घुसपैठ नहीं की है और कोई भी भारतीय क्षेत्र में नहीं है।’
एक दिन पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि भारत चाहता है कि चीनी पक्ष कंपलीट डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन के काम को पूरी ईमानदारी से करे और सीमाई इलाकों में शांति की पूर्ण बहाली करे। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में कर्नल समेत 21 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। झड़प में चीनी सेना पीएलए के भी कम से कम 45 सैनिक मारे गए थे, हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर मरने वाले सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया। तब से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और इसे कम करने की कोशिशें जारी हैं।

Share:

Next Post

उपचुनाव में बूथवार मोर्चा संभालेंगे पदाधिकारी

Fri Jul 24 , 2020
भाजपा अजजा मोर्चा के विधानसभा प्रभारियों की बैठक में बनी रणनीति… भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपचुनाव को लेकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा विधानसभा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि उपचुनाव में मार्चा के पदाधिकारी बूथवार जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद एवं अनुसूचित जनजाति […]