इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकारी बगीचे को तोमर गार्डन बना डाला, निगम ने तोड़ा


इंदौर। निगम अधिकारियों के मुताबिक रमेश तोमर ने घर के ठीक सामने बने सरकारी बगीचे पर भी कब्जा जमा लिया था और वहां एक धर्मस्थल बनाने के बाद पूरा गार्डन तोमर परिवार के कब्जे में था। लोग उस बगीचे को तोमर गार्डन के नाम से जानते थे। आज सुबह जब अधिकारियों ने बगीचे का निरीक्षण किया तो वहां तीन कंपनियों के मोबाइल टावर लगे थे, जिसके चलते तीनों मोबाइल कंपनियों के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया और उनसे टावर हटाने के संबंध में चर्चा की गई। मोबाइल कंपनियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई और वह सब जरूरी सामान टावर के आसपास से निकालने में जुट गई है। अफसरों का कहना है कि 25 से 30 हजार रुपए महीना तीनों टावरों का किराया तोमर परिवार द्वारा लिया जाता था और एक वर्ष पहले ही टावरों की अनुमति दी गई थी।

भारी-भरकम पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की दमकलें भी तैनात
आज सुबह कई क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ दो से तीन थानों का पुलिस बल लेकर अमला कार्रवाई के लिए इदरीस नगर पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान एडीएम अजयदेव शर्मा, अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, निगम अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया, ओपी गोयल, बबलू कल्याणे, कृष्णा श्रीवास्तव से लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी तैनात थे।

रमेश तोमर पर 15 से ज्यादा अपराध, उसके पुत्र आशु पर भी 7 अपराध हैं दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रमेश पिता महेंद्रसिंह तोमर निवासी इदरीस नगर के खिलाफ थाना संयोगितागंज, आजादनगर में 15 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह थाने का सूचीबद्ध अपराधी है। इसके अलावा उसके पुत्र अंकित उर्फ आशु पर भी 7 से ज्यादा प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। पूर्व में भी उसके मकानों पर कार्रवाई की तैयारी थी, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला टल गया था।

आज ही कुछ और गुंडों के मकानों पर चलेगी जेसीबी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पुलिस विभाग के अफसरों ने रावजी बाजार और संयोगितागंज थाना क्षेत्र के कुछ गुंडों के मकानों को चिह्नित किया है। यहां कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस, निगम और प्रशासन का अमला उन क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए जाने की तैयारी में है।

देर रात को पुलिस अधिकारियों के साथ निगम अफसर कर चुके थे निरीक्षण
इदरीस नगर में सूचीबद्ध अपराधी रमेश तोमर के यहां कार्रवाई से पहले प्रशासन, पुलिस और निगम ने पूरी तैयारी कर ली थी, इसी केचलते कल देर रात पुलिस विभाग के अफसर निगम अफसरों को साथ लेकर इदरीस नगर में पहुंच गए थे।

एक मकान पर हाईकोर्ट का स्टे होने से नहीं हो सकी कार्रवाई
निगम अधिकारियों के मुताबिक मकान नंबर 399 पर हाईकोर्ट का स्टे होने के चलते निगम अमले ने वहां कार्रवाई नहीं की और उस मकान को वैसे ही रहने दिया। हालांकि निगम अधिकारियों को उक्त मकान पर स्टे होने की जानकारी नहीं थी और संभवत: वे कार्रवाई भी करने वाले थे, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि उक्त मकान पर हाईकोर्ट का स्टे है। अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में तोमर के और कितने मकान हैं, इसकी भी डिटेल निकाली जा रही है, जिन मकानों पर प्रशासन और पुलिस के निर्देश पर निगम ने कार्रवाई की है। वे सभी तोमर परिवार के नाम पर है। कुछ मकानों से रातोंरात सामान हटा लिया गया था तो कुछ मकानों में सामान भरा हुा था, जो निगमकर्मियों ने पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हटाया।

 

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में बिजली को लेकर ऊर्जा मंत्री का बड़ा ऐलान

Tue Nov 17 , 2020
इंदौर। बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर ऊर्जा मंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश में बिजली महंगी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए झोन के एई से लेकर प्रमुख सचिव तक बिजली उपभोक्ताओं को फोन कर […]