देश

जबलपुर की नहर में डूबते सरकारी नुमाइंदों को मिला गमछे का सहारा

जबलपु। जबलपुर (Jabalpur) से एक डिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। घटना सोमवार दोपहर बरगी नहर की है, जहा नहर के निरीक्षण के लिए निकले सिंचाई विभाग के सुपरवाइजर (Supervisor) और सब इंजीनियर (Sub-Engineer) खुद ही नहर के बहाव की चपेट में आ गए और नहर के पानी में बहने लगे। जिसके बाद गांव के लोगो ने दोनों की जान बचाई।


बता दे कि रानी अवंतीबाई सागर परियोजना (Rani Avantibai Sagar Project) में बरगी (Bargi) से निकलने वाली दाईं तट नहर से इन दिनों खेतों के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। पनागर संभाग (Panagar Division) में पदस्थ सब इंजीनियर एसके वर्मा (Sub Engineer SK Verma) अपने सुपरवाइजर के साथ बाइक पर सवार होकर दोपहर 12 बजे करीब फील्ड पर निकले। खेतों पर पानी की स्थिति, नहर का बहाव और जलस्तर देखते हुए दोनों नहर के किनारे-किनारे बढ़ते हुए पनागर जनपद (Panagar District) में मदना गांव के करीब पहुंच गए, तभी अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नहर की ढलान में उतर गई।

देखते ही देखते दोनों अफसर नहर में जा गिरे और तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिसके बाद सब इंजीनियर एसके वर्मा और सुपरवाइजर खुद को बचाने की तमाम कोशिश करते रहे। पानी में काफी हाथ पैर मारे, लेकिन बहाव इतना तेज था कि दोनों बहते ही जा रहे थे। उसी दौरान कुछ राहगीरों और गांव वालों की नजर भी उन पर पड़ गई। गांव वालों ने गमछे की डोर बनाकर उसे पानी में डाला, लेकिन सफल नहीं हुए. कुछ ग्रामीणों ने नहर के बहाव के साथ किनारे-किनारे तेजी से दौड़ लगाई और ठीक आगे पहुंचकर फिर से दोनों की ओर गमछा फेंका। बड़ी मुश्किल से सब इंजीनियर और सुपरवाइजर उस गमछे को पकड़ पाए और फिर सबने मिलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 15 मिनिट में दोनों सरकारी कर्मचारियों ज़िदगी और मौत को बेहद करीब से देख लिया। सभी की जान में जान तब आयी जब दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

Share:

Next Post

रूमी जाफरी के बाद फराह खान कोरोना संक्रमित, इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी सूचना

Wed Sep 1 , 2021
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर से कोरोना की खबरें आने लगी हैं। फिल्ममेकर रूमी जाफरी के बाद कोरियोग्राफर फराह खान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फराह खान को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी रिकवर हो जाएंगी। फराह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की […]