देश

RSS पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय ने दागा सवाल, पूछा- क्या संघ किसी महिला को सरसंघचालक नियुक्त करेगा

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने नागपुर (Nagpur) में दशहरा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की टिप्पणी को लेकर बुधवार को आरएसएस को आड़े हाथों लिया और कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या तेंदुआ कभी अपना चरित्र बदल सकता है?

दशहरा कार्यक्रम में भागवत की टिप्पणी पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा कि क्या आरएसएस एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा? इस रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘क्या आरएसएस बदल रहा है? क्या कोई तेंदुआ अपना चरित्र बदल सकता है? अगर वे आरएसएस के चरित्र की मूल बातें बदलने के लिए वास्तव में गंभीर हैं, तो मेरे पास मोहन भागवत जी से कुछ सवाल हैं? क्या वे हिंदू राष्ट्र के अपने एजेंडे को छोड़ देंगे?’’


सिंह ने पूछा कि क्या वे किसी महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेंगे और क्या अगला सरसंघचालक ‘‘गैर कोकणस्थ/चित्तपावन/ब्राह्मण’’ होगा? उन्होंने पूछा कि क्या अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)/अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) का व्यक्ति सरसंघचालक के पद के लिए स्वीकार्य होगा? क्या वे आरएसएस से पंजीकृत होंगे? क्या उनके पास आरएसएस की नियमित सदस्यता होगी?

सिंह ने यह भी सवाल किया कि क्या आरएसएस अल्पसंख्यकों के लिए अपनी सदस्यता का द्वार खोलेगा? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यदि मेरे सभी प्रश्नों/शंकाओं का उत्तर सकारात्मक रूप से स्पष्ट किया गया तो मुझे आरएसएस से कोई समस्या नहीं होगी! मोहन भागवत जी यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं आपका प्रशंसक बन जाऊंगा!”

नागपुर के रेशमबाग मैदान में आरएसएस की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए भागवत ने कहा कि भारत को सभी सामाजिक समूहों पर समान रूप से लागू एक सुविचारित, व्यापक जनसंख्या नियंत्रण नीति तैयार करनी चाहिए। उन्होंने जनसांख्यिकीय ‘‘असंतुलन’’ के मुद्दे को उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे अल्पसंख्यकों के लिए कोई खतरा नहीं होगा। रैली में भागवत ने अपने 60 मिनट से अधिक लंबे संबोधन के दौरान महिला सशक्तिकरण का आह्वान किया और “हिंदू राष्ट्र”, शिक्षा, आत्मनिर्भरता से लेकर संकटग्रस्त श्रीलंका को भारत की मदद और यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया।

Share:

Next Post

आज राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी, करेंगी पदयात्रा

Thu Oct 6 , 2022
नई दिल्‍ली । कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के चुनाव (Election) को लेकर रस्साकशी चल रही है. राजस्थान (Rajasthan) में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर भी घमासान मचा हुआ है. जयपुर से दिल्ली तक कांग्रेस में हलचल है तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में […]