देश राजनीति

मंडियों में किसानों के लिये मुश्किल पैदा करना चाहती है सरकार :Deepender Hooda

सोनीपत। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender Hooda) ने कहा कि नमी का बहाना बनाकर किसानों के लिये सरकार मुश्किल पैदा करना चाहती है। हरियाणा में कई जगह पूरी तरह फसल आ चुकी है। सरकार खरीद शुरु होने के समय नये-नये नियम बनाकर मुश्किल पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि एफसीआई खरीद के नये नियम लेकर आयी है, जिसके तहत एफसीआई ने नमी का मानक 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा फॉरेन पार्टिकल के प्रतिशत को घटाने का काम भी किया है। सरकार फसल खरीद के समय नये-नये नियम बनाने का औचित्य बताए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 3 कृषि कानूनों के दुष्प्रभाव मंडियों में अब साफ दिखाई देने लगे हैं।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं तो उन्हें वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। सरकार खरीद के नाम पर बहानेबाजी बंद कर ये सुनिश्चित करे कि मंडियों में अपनी फसल बेचने आये किसान को कोई परेशानी न हो, उसकी फसल के एक-एक दाने की खरीद हो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार फसल खरीद शुरु होने का दावा तो कर रही है, तमाम सरकारी दावों की धज्जियां उड़ रही हैं। कहीं बारदाना नहीं है, तो कहीं किसानों को टोकन ही नहीं मिल पा रहा है, सरकार के तमाम इंतजामों की पोल खुल गयी है। बदइंतजामी के चलते कई जगहों पर तो किसानों को मंडियों के गेट पर या कार्यालय में धरना तक देना पड़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

UP की महिलाएं हर्बल साबुन से धो रहीं आर्थिक तंगी का दाग

Sun Apr 4 , 2021
गोरखपुर। स्वावलंबन से आर्थिक आत्मनिर्भरता (Self-reliance by self-reliance) की राह दिखाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अग्रपंक्ति में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) को रूट लेवल पर मिला बढ़ावा भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यूपी सरकार के प्रोत्साहन […]