बड़ी खबर व्‍यापार

महंगाई पर काबू पाने के लिए बफर स्टॉक से तुअर दाल देगी सरकार

-तुअर दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने उठाया कदम

नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government) ने भारतीय बाजार (Indian market) में आयातित स्टॉक (imported stock) आने तक अरहर दाल (tur dal) को राष्ट्रीय सुरक्षित भंडार (बफर स्टॉक) (National Reserve – Buffer Stock)) से एक मूल्यांकित और लक्षित तरीके से जारी करने का निर्णय लिया है। केंद्र ने यह कदम उपभोक्ताओं को तुअर दाल यानी अरहर दाल की किफायती दामों पर उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया है।

खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) को पात्र मिल मालिकों के बीच ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से तुअर दाल का निपटान करने का निर्देश दिया है, ताकि उपभोक्ताओं के लिए तैयार तुअर दाल के उपलब्ध स्टॉक को बढ़ाया जा सके।


इससे पहले सरकार ने जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोकने और उपभोक्ताओं के लिए कीमत सामान्य बनाए रखने के लिए 2 जून को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 को लागू कर तुअर और उड़द दाल के स्टॉक की अधिकतम सीमा लागू की थी। इस आदेश के तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 31 अक्टूबर, 2023 तक तुअर और उड़द के लिए स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले खुदरा बाजार में तुअर दाल गुणवत्ता के आधार पर 95-110 रुपये प्रति किलोग्राम बिकती थी, लेकिन अब यह 130-150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। दरअसल सरकार आमतौर पर आपात स्थिति और वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के बीच जरूरतों को प्रतिबंधित करने के लिए बफर स्टॉक रखती है।

Share:

Next Post

विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी सभी उड़ानें अब 30 जून तक रद्द कीं

Wed Jun 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक संकट ( financial crisis) से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (Private sector airline company) गो फर्स्ट एयरलाइन (GoFirst Airline) ने अपनी सभी उड़ानें 30 जून तक रद्द (All flights canceled till June 30) कर दी हैं। दिवालिया प्रक्रिया की दौर से गुजर रही गो फर्स्ट ने इससे पहले […]