बड़ी खबर

सरकारें संविधान के आधार पर काम करती हैं : कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे


हुबली । कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खडगे (Karnataka Minister Priyank Khadge) ने कहा कि सरकारें (Governments) संविधान के आधार पर (On the basis of the Constitution) काम करती हैं (Work) । कर्नाटक के आरडीपीआर, आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खडगे ने बुधवार को यह कहकर विवाद को न्योता दिया कि देश को भगवद गीता, कुरान और बाइबिल के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है।


खडगे ने हुबली में बोलते हुए जोर देकर कहा “देश संविधान के अनुसार चल रहा है। कोई कुछ भी राय रखे, कर्नाटक में सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है। सरकारें संविधान के आधार पर काम करती हैं।” मंत्री खडगे ने कहा कि कर्नाटक में सरकार बसवा और अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार हिंदुत्व के सिद्धांत पर काम कर रही थी। विधानसभा अध्यक्ष की सीट पर बैठे विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने तब कहा था कि वह आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं।

भाजपा ने कथित तौर पर कोविड महामारी के दौरान लोगों की जान की कीमत पर पैसा लूटा है। उन्होंने मांग की कि “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र को भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए।” असंतुष्ट विधायक यतनाल ने मंगलवार को कहा कि यदि उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वह कर्नाटक में बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं का पर्दाफाश करेंगे।

Share:

Next Post

मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को यूएपीए के तहत गैरकानूनी घोषित कर दिया केंद्र सरकार ने

Wed Dec 27 , 2023
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने (By the Central Government) मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) (Muslim League Jammu-Kashmir (Masrat Alam Group)) को यूएपीए के तहत (Under UAPA) गैरकानूनी संगठन (Ilegal Organization) घोषित कर दिया (Has been Declared) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह घोषणा की । एक्स पर एक […]