बड़ी खबर राजनीति

Governor Change: तीन नामों में छिपा है बड़ा सियासी दांव, मिशन 2024 के केन्द्र में है UP

लखनऊ (Lucknow)। भाजपा (BJP) की मिशन-2024 की तैयारियों (Mission-2024 preparations) के केंद्र में यूपी है। सबसे बड़े सूबे में पार्टी पुराना प्रदर्शन दोहराने के साथ ही वोट शेयर बढ़ाना चाहती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा रविवार को घोषित 13 राज्यपालों की सूची (List of 13 Governors) भी इसी ओर इशारा करती है। इस सूची में यूपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल (shivpratap shukla), भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के अलावा फागू चौहान का नाम शामिल है। तीनों ही चेहरे पूर्वांचल से आते हैं। इसे पूर्वांचल के ब्राह्मण, पिछड़ों और दलितों को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।


यूपी के सियासी रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से करीब सवा साल पहले ही गोटियां सेट करनी शुरू कर दी हैं। सरकार और संगठन दोनों स्तर पर यह कवायद हो रही है। जेपी नड्डा ने डेढ़ साल का कार्यकाल बढ़ते ही चुनावी अभियान का श्रीगणेश पूर्वांचल के गाजीपुर से किया। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी को मथने में जुटे हैं। अब जिन राज्यों में राज्यपाल या एलजी बदले अथवा नये बनाए गए हैं, उनमें से कई चुनावी राज्य हैं।

संकेतों की सियासत
यूं तो राज्यपाल गैर राजनैतिक पद है, लेकिन पार्टियां चेहरों के जरिए राजनैतिक संदेश देती रही हैं। कुछ ऐसा ही भाजपा ने भी किया है। गोरखपुर निवासी शिवप्रताप शुक्ल का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हुआ तो माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें रिपीट करेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाकर पार्टी ने एक तीर से दो निशाने साधने का प्रयास किया है।

दरअसल, हिमाचल में हालिया चुनावों में भाजपा इस सूबे को बचाने में सफल नहीं हो सकी। ऐसे में वहां शिवप्रताप के रूप में एक अनुभवी, भरोसेमंद और तेजतर्रार नेता को भेजा गया है। दूसरी ओर पूर्वांचल के ब्राह्मणों को भी उनके जरिए संदेश देने का प्रयास किया गया है।

Share:

Next Post

IND W vs PAK W: पाक से जीतने के बाद भी भारत से हुई ये बड़ी चूक, जल्द लेनी होगी सीख

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार रात पाकिस्तान को विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023(t20 world cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 150 […]