इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

Indore : पत्नी की बेवफाई के चलते पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ये शरीफों की दुनिया नहीं…

इंदौर (Indore) । ये शरीफों की दुनिया नहीं है. यह कहना है एक बेवफा पत्नी (Wife) के पति (Husband) का, जिसने आत्महत्या (suicide) से पहले दो पेज के सुसाईड नोट (Suicide Note) में अपनी पत्नी की बेवफाई की बात कहते हुए फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या नहीं, हत्या का केस मानकर इंसाफ करने की मांग भी कर डाली है.

युवक ने छोड़ा दो पेज का सुसाइड नोट
दरअसल, इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए तमाम तरह की बातों का जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी गई है. थाना लसूड़िया के जांच अधिकारी ने बताया कि पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर का है.


महालक्ष्मी नगर में रहने वाले हितेश पाल ने शनिवार की देर शाम अपने घर में ​ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस को जांच में मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो युवक ने मरने से पहले लिखा था. पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू पाल के कृष्णा राठौर नामक एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं और इन्हें रंगे हाथों पकड़ा भी है. यह लगातार मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. पत्नी नीतू पाल और कृष्णा राठौर के बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे हैं. कई बार इन्हें में पकड़ चुका हूं. यह घर में ही कई तरह की तांत्रिक क्रिया भी करते हैं. जब भी मैं इन्हें रोकता हूं तो यहां कई तरह की बातों का जिक्र करते हुए डराते—धमकाते हैं.

पिछले दिनों उसने अपनी पत्नी नीतू पाल को कृष्णा राठौर के साथ गार्डन में पकड़ा था. उसके बाद से ही वह काफी डिप्रेशन में था. युवक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि इनके बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे हैं. एक अन्य महिला भी इस पूरे घटनाक्रम में सहयोगी की भूमिका में है. उसका नाम भी मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है.

मेरी आत्महत्या को मर्डर समझें
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं हितेश पाल काउंटी पार्क महालक्ष्मी नगर आत्महत्या जो कि मर्डर है करने जा रहा हूं. क्योंकि, कल दिनांक 10-02- 2023 को मैंने अपनी पत्नी नीतू पाल को उसके आशिक कृष्णा राठौर के साथ रंगे हाथों महालक्ष्मी नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के गार्डन में पकड़ा है. व्हाट्सएप चैट के माध्यम से मैं पिछले कुछ दिनों से दोनों पर नजर रख रहा था. कल जाकर यह लोग पकड़ में आए हैं.

मुझे चैट के माध्यम से यह भी जानकारी लगी कि यह दोनों कृष्णा राठौर के रूम पर मिला करते थे और गार्डन में मिलने के बाद यह कृष्णा राठौर के रूम पर मिला मिला करते थे, जो नंबर जिन पर आपस में चैटिंग होती थी. वह इस प्रकार है.

दोनों की चैटिंग निकाले पुलिस
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन दोनों नंबरों की चैटिंग निकाली जाए. इनका मिलना जुलना सब पिछले एक से डेढ़ साल से चल रहा था. मेरी बीवी कई बार कृष्णा राठौर को महंगे गिफ्ट दिया करती थी. मुझसे यह कहती थी कि यह मेरा भाई है और पेमेंट का भी लेनदेन करती थी. हद तो तब हो गई, जब मेरी पत्नी ने कुछ दिन पहले एक बड़ी कार कृष्णा को गिफ्ट की जो कि उसी के नाम पर है. इसका मुझे आज पता चला. इन सब में रानी उदासी भी शामिल है. यह तीनों लोग मिलकर मेरे घर इंदौर में तथा रानी उदासी के घर मनासा में तांत्रिक क्रिया करते थे.

युवक ने लिखा, मुझे दे रहे थे धीमा जहर
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि ये तीनों लोग मुझे पिछले एक साल से धीमा जहर दे रहे हैं. इसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा हूं मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया है, पोस्टमार्टम में पता चल जाएगा. पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि सारी चैटिंग खंगाले और दोषियों को सजा दे. मेरी बीवी नीलू तांत्रिक क्रिया कर तथा मुझे कुछ खिलाकर सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली जो कि मेरे मरने के बाद मेरे बेटे युवराज और मेरे माता-पिता को दे दी जाए. वह मुझे मारना चाहती थी, तभी उसने सभी पॉलिसियों में नॉमिनी में अपना नाम डलवाया है. मेरी मौत के जिम्मेदार यह तीन लोग हैं, मेरी पत्नी नीलू पाल, कृष्णा राठौर और रानी उदासी मनासा वाली.

सख्त से सख्त सजा दिलावाने की अपील भी की
युवक ने अपने सुसाइड नोट में कई और बातों का भी जिक्र किया है. उसने सुसाइड नोट में कुछ लोगों को धन्यवाद भी दिया है. ऐसे लोगों से उसने निवेदन भी किया है कि इस पूरे मामले में वह मेरे बेटे और मेरे परिवार की मदद करें. मेरी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ कोर्ट के समक्ष विभिन्न तरह के सबूत रखें और सख्त से सख्त सजा आरोपियो को दिलवाई जाए.

Share:

Next Post

Governor Change: तीन नामों में छिपा है बड़ा सियासी दांव, मिशन 2024 के केन्द्र में है UP

Mon Feb 13 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। भाजपा (BJP) की मिशन-2024 की तैयारियों (Mission-2024 preparations) के केंद्र में यूपी है। सबसे बड़े सूबे में पार्टी पुराना प्रदर्शन दोहराने के साथ ही वोट शेयर बढ़ाना चाहती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा रविवार को घोषित 13 राज्यपालों की सूची (List of 13 Governors) भी इसी ओर इशारा करती है। […]