उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

माधव सेवा न्यास में 5 जून को आएँगे राज्यपाल

उज्जैन। माधव सेवा न्यास परिसर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला 3 से 5 जून तक होगी। इसमें अंतिम दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होंगे। कार्यशाला का शुभारंभ 3 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश सोनी करेंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 2 जून को सांयकाल 6 बजे करेंगे। न्यास के प्रचार प्रसार प्रभारी डॉ. जफर महमूद ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल संचालन के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सभागार में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।


बैठक में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कडेल, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ला, डॉ. अर्पण भारद्वाज, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, न्यास के प्रांत संयोजक डॉ. राकेश ढंड, राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव पंड्या, माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. प्रेमलता चुटेल, डॉ गीता नायक, डॉ. डी.डी. बेदिया, डॉ. एस .के .मिश्रा, डॉ. नीरज सारवान, डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ. पंकजा सोनवलकर, डॉ.स्मृति जैन, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. प्रेरणा मनाना एवं विजय निगम ने कार्यशाला के कार्यों की समीक्षा की। समापन सत्र 5 जून को दोपहर 2.30 बजे होगा जिसे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

जीएसटी फर्जीवाड़े की जांच का अभियान जुलाई तक चलेगा

Sat May 27 , 2023
उज्जैन। जीएसटी फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए केन्द्र और राज्य मिलकर पंजीयनों की जांच कर रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी के मामले सामने आए उसके चलते यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 5 साल पुराने पंजीयन भी कई बोगस फर्मों के समाप्त किए जा रहे हैं। मगर इस […]