देश बड़ी खबर राजनीति

गोविंदसिंह डोटासर को बनाया राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष

सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाया गया
जयपुर। सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। गोविंद सिंह डोटासर को राजस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ये फैसला कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में लिया गया। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये जानकारी दी है। दरअसल, सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे। बैठक में कांग्रेस और निर्दलीय कुल 102 विधायक पहुंचे और उन्होंने एकमत से मांग की थी कि सचिन पायलट और उनके समर्थकों को पार्टी से निकाल दिया जाए। बैठक में ये प्रस्ताव भी पास किया गया कि सचिन पायलट और बैठक से गायब विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
जहां एक ओर राजस्थान कांग्रेस की बैठक चली, वहीं राजस्थान बीजेपी की बैठक भी हुई। गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बैठक में शामिल हुए। माना जा सकता है कि राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी राज्य में संभावनाएं तलाश कर रही है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, सचिन पायलट और उनके साथी बीजेपी की साजिश में फंस गए। मुझे खेद है कि ये लोग 8 करोड़ राजस्थानियों द्वारा चुनी गई कांग्रेस पार्टी की सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं। ये अस्वीकार्य है। इसलिए दुखी मन से कांग्रेस ने फैसला लिया है कि गोविंद सिंह डोटासर को राजस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। सचिन पायलट को उनके पद से मुक्त किया जाता है।

Share:

Next Post

राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजभवन में हो सकती है कांग्रेस विधायकों की परेड

Tue Jul 14 , 2020
जयपुर। राजस्थान में सियासी भूचाल के बीच बड़ी खबर है। विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने पहुंचे। वे राज्यपाल के समक्ष सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे। जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। राजभवन में कांग्रेस विधायकों की परेड करवाई जा सकती है। […]