• img-fluid

    व्यापार मेले का गोयल ने किया उद्घाटन, कहा- देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

  • November 15, 2022

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ-2022) (41st India International Trade Fair (IITF-2022)) का आगाज हो गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सोमवार को इस मेले का उद्घाटन किया। इस वर्ष के व्यापार मेले का विषय ‘निवेश का अमृतकाल’ है।

    वाणिज्य मंत्रालय की इकाई भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित इस मेल का उद्घाटन के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से नई-नई स्वदेशी वस्तुएं बन रही हैं, अगर एक स्वदेशी फेयर होता है जिसमें फिजिकल और वर्चुअल फेयर की व्यवस्था हो तो दुनिया को भारत की ताकत देखने को मिलेगी।


    भारत व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस व्यापार मेले में अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी। इस बार ये व्यापार मेला 73 हजार वर्ग मीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हाल में आयोजित किया गया है, जो काफी खूबसूरत बनाए गए हैं। इसमें विभिन्न राज्यों के स्टाल सजाए गए हैं।

    41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार देशी-विदेशी तीन हजार से ज्यादा विदेशी प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इस मेले का भागीदार राज्य जहां बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र है। वहीं, फोकस राज्य उत्तर प्रदेश और केरल है। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले 14 दिवसीय व्यापार मेले में शुरुआती पांच दिन व्यापारी दर्शकों के लिए है, जबकि बाकी नौ दिन आम जनता के लिए है।

    प्रगति मैदान में आयोजित इस 14 दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के प्रदर्शक भी इसमें भाग ले रहे हैं। विदेशी भागीदारों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित 12 देश शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूएस के कॉन्सुलेट जनरल हेंकी ने की भोपाल के कुदरती सौंदर्य की तारीफ

    Tue Nov 15 , 2022
    -मुख्यमंत्री से मिले यूएस के कॉन्सुलेट जनरल मिचेल हेंकी भोपाल। अमेरिका के कॉन्सुलेट जनरल (महा वाणिज्य दूत) मिचेल हेंकी (US Consulate General (Consulate General) Mitchell Hinkie) ने भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty of Bhopal) की तारीफ की है। यूएस कॉन्सुलेट जनरल सोमवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved