इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र (Musakhedi area) में रहने वाली नर्सिंग (Nursing) की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कल रात घर में फांसी ( Hanging) लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि कमला पिता रायसिंह मूलत: कुक्षी (Kukshi) की रहने वाली थी। उसके पिता ग्राम पंचायत में मंत्री हैं। वह पिछले कुछ दिनों से यहां नर्सिंग (Nursing) की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि घर से सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है। पुलिस आजाद नगर (Police Azad Nagar) मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों कमला लॉकडाउन (Lockdown) में घर आई थी, तब गुमसुम थी। छात्रा के परिजन और सहपाठियों के बयान होने के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चलने की संभावना है।
भोपाल। केंद्र एवं राज्य सरकारें गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है। अभी तक राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन खुले में मिलता रहा है। अगले महीने से 10-10 किलो के थैलों में राशन मिलेगा। खास बात थैले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister […]
भाजपाइयों ने वीडियो की डीवीडी देकर की थी शिकायत इन्दौर। हातोद पुलिस ने कल कांकरिया बोर्डिया की सरपंच के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में सरपंच पति पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन को लेकर इसकी शिकायत भाजपा की ओर […]
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में अब दूसरे जिलों और गांव से आने वाले श्रद्धालुओं को रात रुकने के लिए आश्रय मिल जाएगा। मंदिर परिसर में प्रशासनिक कार्यालय (Administrative Office) के बगल में खाली जमीन पर भक्त सदन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है। 3 मंजिला इस भवन के निर्माण के लिए […]
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) से मिलने बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कमलनाथ ने गिरीश गौतम से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना […]