टेक्‍नोलॉजी

Grand Vitara ने लॉन्च से पहले ही मचाई धूम, 6 दिन में 13 हजार से ज्यादा बुकिंग


नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बिल्कुल नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (2022 Maruti Suzuki Grand Vitara) से पर्दा उठाया है. इसे आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि ग्रैंड विटारा लोगों को इतनी पसंद आई है कि लॉन्च से पहले ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 6 दिन में इसकी बुकिंग 13 हजार से ऊपर पहुंच गई है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पहली एसयूवी है. इस एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है. यह ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर K-सीरीज का माइल्ड हाइब्रिड इंजन और टोयोटा से लिया गया 1.5 लीटर का स्ट्ऱॉन्ग हाइब्रिड इंजन इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि 13 हजार में से 54 प्रतिशत बुकिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए की गई है.

कंपनी खेल रही बड़ा दांव
ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी के लिए मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने जा रहा है. इसके जरिए इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा करना चाहती है. हालांकि, इस सेगमेंट में अब तक क्रेटा (Creta) की बदौलत हुंडई का दबदबा रहा है, जो कि काफी पॉपुलर एसयूवी है.


सबसे ज्यादा होगा माइलेज
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को कई मॉडर्न और एडवांस फीचर्स से लैस किया है. सबसे जरूरी बात इस एसयूवी के लिए कंपनी ने 27.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया है, जो कि इस सेगमेंट में आने वाली किसी भी एसयूवी से इसे बेहतर बनाता है. इसके अलावा ग्रैंड विटारा को ऑल ग्रिप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस किया है, जो कि इस सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर के बाद आने वाली दूसरी एसयूवी है.

क्रेटा को देगी सीधी टक्कर
नई ग्रैंड विटारा इस सेगमेंट में आने वाली किया सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, निसान किक्स, हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर को टक्कर देगी. सेल्टॉस और क्रेटा को छोड़कर ग्रैंड विटारा समेत सभी एसयूवी में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, मारुती सुजुकी एसयूवी सीधे तौर पर क्रेटा को टक्कर देगी. दोनों एसयूवी के फीचर्स में भी काफी समानताएं देखने को मिलती हैं. हालांकि, ग्रैंड विटारा क्रेटा के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है, लेकिन क्रेटा का इंजन ज्यादा पावरफुल है.

जानें क्या होगी कीमत?
नई मारुति ग्रैंड विटारा का निर्माण टोयोटा के कर्नाटक स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा. इसकी शुरुआत अगले महीने अगस्त से होगी. कंपनी इसकी कीमत का खुलासा सितंबर में फेस्टिव सीजन के आस-पास कर सकती है. हालांकि, लीक हुई प्राइस डिटेल्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है, जो कि क्रेटा से कम है.

Share:

Next Post

प्रकृति को पेड़ लगाकर सुंदर बनाएं : न्यायाधीश अम्बुज पांडे

Sat Jul 23 , 2022
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण दमोह। पर्यावरण का जीवन में विशेष महत्व है इसलिए हम सबको इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार कार्य करना चाहिए। पूरे प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने का प्रयास करना चाहिए। […]