देश

CM हाउस के बाहर फैली थी गंदगी, नगर निगम ने काटा 10 हजार का चालान


चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से गंदगी फैलाने के मामले में एक चालान किया गया है. ये चालान किसी और का नहीं, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी का किया गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम ने सीएम 10 हजार रुपये का चालान किया गया है. ये चालान CRPF बटालियन 113- DSP हरजिंदर सिंह ने नाम पर काटा गया है.


बताया जा रहा है कि कोठी के बाहर गंदगी पड़ी हुई थी. इसकी सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम वहां पर पहुंची. इसके बाद चालान की कार्रवाई की गई है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बॉयलॉज़ के बाय-लॉ 14 (I) और नियम 15 ( G) के तहत चालान की कार्रवाई की गई है. चालान हाउस नंबर-7, सेक्टर-2, चंडीगढ़ के पते पर काटा गया है.

नगर निगम को आगंतुकों और स्टाफ सदस्यों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत मिल रही थी. इस पर निगम ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम से चालान किया है. संबंधित अधिकारी ने चालान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, लेकिन 10,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है.

Share:

Next Post

Grand Vitara ने लॉन्च से पहले ही मचाई धूम, 6 दिन में 13 हजार से ज्यादा बुकिंग

Sat Jul 23 , 2022
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बिल्कुल नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (2022 Maruti Suzuki Grand Vitara) से पर्दा उठाया है. इसे आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि ग्रैंड विटारा लोगों को इतनी पसंद आई है […]