टेक्‍नोलॉजी

Syska की Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च


Syska की शानदार Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह स्मार्टवॉच(Smart watch) हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने में सक्षम है। इस स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस समेत टेंपरेचर (Temperature) और वेदर (Weather) अपडेट की सुविधा दी गई है।

कंपनी ने कोरोना वायरस(Coronavirus) को ध्यान में रखकर Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच में सैनिटाइजेशन रिमाइंडर (senitizer Reminder) दिया है, जो यूजर्स को नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ करने और किसी अज्ञात सतह को छूने पर सचेत करेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच में टेंपरेचर और वेदर अपडेट की सुविधा दी गई है। यूजर्स वॉच के जरिए वॉटर इंटेक को ट्रैक( Track) कर सकते हैं। इसके अलावा वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक प्ले/पॉज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है। इस वॉच को IP68 का सर्टिफिकेशन ( specification) मिला है। इसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर तक पानी में काम कर सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच (Smart watch) में हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर और SpO2 सेंसर(Sensor) दिया गया है।

Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस दिए गए हैं, जिसे यूजर्स (Users)अपने मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स वॉच में अपनी फोटो को वॉच फेस (Watch Face)के तौर पर इस्तेमाल सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में रनिंग और साइकलिंग (Running & Cycling)जैसे स्पोर्ट मोड मिलेंगे।

Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच की असल कीमत 5,499 रुपये है, लेकिन इसे फ्लिपकार्ट( Flipcart) से केवल 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Share:

Next Post

देखते ही देखते जमीन में ऐसे समा गई पूरी कार, वीडियो वायरल

Sun Jun 13 , 2021
मुंबई : मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही मुंबई (Mumbai) में बारिश का कहर शुरू हो गया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में 9 जून से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 13 जून (रविवार) तक मुंबई, ठाणे और रायगढ़ समेत कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश […]