टेक्‍नोलॉजी

TVS की इस बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, अब कम कीमत में ला सकेंगे घर

मुंबई। पिछला साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी खराब रहा। लेकिन इस साल ऑटो कंपनियों को अच्छी सेल की उम्मीद है। बिक्री में इजाफा करने के लिए कई टू व्हीलर कंपनियां डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ कई शानदार स्कीम दी जा रही है। बेहतरीन माइलेज के लिए जाने जाने वाली कंपनी टीवीएस अपनी बाइक TVS Sport पर शानदार फाइनेंस ऑफर पेश कर रही है।

TVS Sport मार्केट में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है। इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 56,100 रुपये है। वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 62,950 रुपये है। बीएस 6 रूल्स के साथ ही इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। जानकारी के मुताबिक इस बाइक पर 100 फीसदी फाइनेंस का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ब्याज दर को भी कंपनी ने 6.99 प्रतिशत रखा गया है। यही नहीं कंपनी इस बाइक पर 5,000 रुपये का कैशबैक के साथ 1,555 रुपये की EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है।

TVS Sport में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता वाले सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8.29बीएचपी की पावर और 8.7एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है। दावा किया गया है कि यह बाइक 75 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

TVS Sport का मुकाबला बजाज प्लेटिना से है। बजाज ऑटो ने BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear के इंजन में ही बदलाव किया है बाकि कोई और बदलाव इसमें नहीं किये गये हैं। इंजन की बात करें तो इसमें अब BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। लेकिन इस बार BS4 वर्जन की तुलना में BS6 इंजन में पावर कम मिलेगा। बजाज ऑटो ने BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 59,802 रुपये रखी है।यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट- डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है, जबकि कंपनी ने अब इसका ड्रम ब्रेक वेरियंट बंद कर दिया गया है। BS4 Platina 110 H-Gear की तुलना में नई BS6 Platina 110 H-Gear की कीमत 3,431 रुपये ज्यादा है।

Share:

Next Post

हरियाणा : गुरनाम चढूनी संयुक्त किसान मोर्चा से निलंबित, राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेना पड़ा भारी

Mon Jan 18 , 2021
चंडीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को दिल्ली मेंं हुए राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेना भारी पड़ गया है। संयुक्त किसान मोर्चे चढूनी को निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं चढूनी मंगलवार को दिल्ली में सरकार व संयुक्त किसान मोर्चे के बीच होने वाली बैठक में […]