देश व्‍यापार

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर धीमी, सितंबर में 8.1 फीसदी पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (Eight major basic industries country) की वृद्धि दर (Growth rate ) सितंबर महीने (September month) में धीमी होकर 8.1 फीसदी (slowed down to 8.1 percent) पर आ गई है। अगस्त महीने में यह 12.5 फीसदी रही थी। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 8.3 फीसदी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 8.1 फीसदी रही है। पिछले साल की समान अवधि में यह 8.3 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 0.4 फीसदी घट गया, जबकि पिछले साल के समान महीने में इसमें 2.3 फीसदी की गिरावट आई थी।


मंत्रालय के मुताबिक कोयला क्षेत्र का उत्पादन सितंबर में 16.1 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 12.1 फीसदी था। प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन क्रमश: 6.5 फीसदी और 5.5 फीसदी बढ़ा। इसी तरह उर्वरकों का उत्पादन 4.2 फीसदी बढ़ा है। इस्पात और सीमेंट क्षेत्रों का उत्पादन क्रमश: 9.6 फीसदी और 4.7 फीसदी रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक बिजली क्षेत्र का उत्पादन सितंबर महीने में घटकर 9.3 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि अगस्त 2023 में यह 15.3 फीसदी था। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आठ प्रमुख क्षेत्रों की उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 7.8 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 9.8 फीसदी थी।

देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। इसका औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांश में आठ बुनियादी उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है।

Share:

Next Post

आर्थिक वृद्धि की रफ्तार मजबूत, दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े चौंकाएंगेः शक्तिकांत

Wed Nov 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर (Reserve Bank of India (RBI) Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार मजबूत (country’s economic growth strong) बनी हुई है। दूसरी तिमाही (second quarter) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (Gross Domestic Product (GDP) figures) के आंकड़े सबको […]