बड़ी खबर

जीएसटी अधिकारियों ने एनटीपीसी को 100.80 करोड़ रुपए का डिमांड ऑर्डर भेजा


मुंबई । जीएसटी अधिकारियों (GST Officials) ने एनटीपीसी को (To NTPC) 100.80 करोड़ रुपए (Rs. 100.80 Crore) का डिमांड ऑर्डर (Demand Order) भेजा (Sent) । एनटीपीसी को सात राज्यों के जीएसटी अधिकारियों की ओर से कर, ब्याज और जुर्माना मिलाकर कुल 100.80 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला है।


जिन राज्यों से टैक्स की मांग आई है उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं । एनटीपीसी ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर अपील दायर करेगा ।

सरकार के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी ने यह भी कहा कि जीएसटी डिमांड ऑर्डर का कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शुक्रवार सुबह 12 बजे एनटीपीसी के शेयर 315.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Share:

Next Post

इंदौर में स्कूल की तीसरी मंजिल से सातवीं कक्षा के छात्र ने लगाई छलांग

Fri Jan 5 , 2024
इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां होमवर्क पूरा नहीं होने पर सांतवी कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की। डिप्रेशन में छात्र ने नंदा नगर स्थित G किड्स स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद […]