जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

श्रद्धालुओं के लिए खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, बर्फबारी के बीच दर्शन करने पहुंचे 7 हजार भक्त

केदारनाथ (Kedarnath)। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। आज (मंगलवार) सुबह 6:20 बजे केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं (devotees) के दर्शनार्थ खोले गए। वैदिक मंत्रोच्चारण और बैंड की धुन के बीच जब कपाट खुले तो केदारघाटी हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ (Har Mahadev and Jai Bholenath) के जयकारे से गूंज उठी। मंदिर का मुख्य द्वार खोलते हुए केदारनाथ की रावल भीमाशंकर लिंग (Rawal Bhimashankar Ling) एवं मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर अंदर के प्रवेश किया। इससे पहले केदारनाथ रावल ने मंदिर के द्वार से समस्त तीर्थयात्रियों और भक्तों को केदारनाथ धाम के महत्व, परंपरा और 6 महीने केदारनाथ धाम की पूजा अर्चना के महत्व की जानकारी संबोधन के माध्यम से दी। कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के अवसर पर आसमान में बादल लगे थे। धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है।

पैदल मार्ग और धाम में चारों ओर बिछी तीन से चार फीट बर्फ की परवाह किए बिना करीब सात हजार श्रद्धालु देर शाम तक केदारनाथ पहुंच गए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) भी कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ में मौजूद रहे। बाबा केदार की उत्सव डोली सोमवार शाम को हल्की बर्फबारी के बीच गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंची। डोली का केदारपुरी में पहुंचने पर भक्त और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके लिए केदारनाथ मंदिर को करीब 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।


मौसम अभी रहेगा खराब
चारधाम में 28 अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी चारधाम में अगले चार दिन मौसम खराब रहेगा। हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 27 अप्रैल को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन 28 अप्रैल से फिर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में मौसम खराब रहने से चारधाम यात्रा पर असर पड़ेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है।

केदारनाथ धाम पहुंचे सात हजार लोग
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर का साक्षी बनने के लिए करीब सात हजार लोग केदारनाथ पहुंच गए हैं। आज भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग केदारनाथ पहुंचेंगे। सोमवार को सोनप्रयाग से 5600 तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग केदारनाथ के लिए रवाना हुए। हालांकि केदारनाथ में अभी ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है किंतु पहले दिन केदारनाथ में कपाट खुलने के मौके पर 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग मौजूद हैं।

बिना बुकिंग जा रहे यात्रियों को रोका
केदारनाथ में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने बिना बुकिंग केदारनाथ जा रहे यात्रियों को रोक दिया। यात्रियों से पुलिस ने मौसम खुलने तक यहीं रुकने की अपील की है। जिन यात्रियों ने केदारघाटी में ठहरने की बुकिंग करा रखी है, उन्हें आगे रवाना किया जा रहा है।

Share:

Next Post

Sudan में फंसे भारतीयों के निकासी अभियान को नाम दिया गया 'ऑपरेशन कावेरी'

Tue Apr 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि संघर्षग्रस्त सूडान (conflict-torn sudan) से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ (launched ‘Operation Cauvery’) शुरू किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन कावेरी’ नाम देने का विकल्प […]