देश

UCC और जनसंख्या नियंत्रण कानून की गारंटी? BJP आज जारी करेगी घोषणापत्र

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए अपना घोषणापत्र जारी (Manifesto issued)करेगी। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक सूचना में शनिवार को यह जानकारी दी गई। भाजपा अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम देती रही है। इसका मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। समिति ने कई बैठकों के बाद संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया है।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रीजीजू और अर्जुनराम मेघवाल के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य हैं। निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं।


घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। मोदी लगातार गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा अपने घोषणा पत्र में इनसे संबंधित मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है।

अगली सरकार के कार्यकाल में जनगणना और परिसीमन की कवायद होने की संभावना है। ऐसे में राजनीतिक पर्यवेक्षकों की नजर इस बात पर है कि क्या पार्टी अपने घोषणापत्र में इन मुद्दों का उल्लेख करती है या नहीं। परिसीमन को लेकर दक्षिणी राज्यों ने समय समय पर अपनी चिंता प्रकट की है।

सूत्रों ने बताया कि घोषणापत्र में पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार के प्रति अपने समर्थन को रेखांकित कर सकती है। मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया है। ऐसे में नजर इस बात पर भी होगी क्या वह इस संबंध में कोई नीतिगत उपाय करती है। समान नागरिक संहिता का मुद्दा भी घोषणापत्र में शामिल हो सकता है। भाजपा शासित कुछ राज्यों में इस विषय पर जोर दिया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Share:

Next Post

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने 5वीं जीत के साथ प्लेऑफ करीब, इन टीम की बढ़ी मुश्किलें

Sun Apr 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। संजू सैमसन (sanju samson)की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)ने पंजाब किंग्स (punjab kings)के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत(great victory) दर्ज कर सीजन (season)का 5वां मुकाबला अपने नाम किया। इसी के साथ आरआर ने आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर-1 की पोजिशन भी मजबूत कर ली है। राजस्थान की […]