बड़ी खबर

गुजरातः वलसाड की एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत, दो घायल

वलसाड (Valsad)। गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले (Valsad district ) में बीती रात एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट (Blast in chemical company) हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत (two people die) हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी क्षेत्र (Sarigam GIDC Area) में स्थित कंपनी में सोमवार रात करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ। फिलहाल धमाके का कारण पता नहीं चल सका है। वलसाड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रो केमिकल कंपनी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।


वलसाड जिले में सोमवार रात एक फार्मा कंपनी में अचानक हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, वलसाड जिले के सरिगाम जीआईडीसी केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी (Van Petrochem Pharma Company) में अचानक विस्फोट हुआ है। घटना के दौरान इमारत का एक हिस्सा भी गिर गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, रसायन की जानकारी न होने के कारण अग्निशामक आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग नहीं कर सके। अग्निशामक राहुल मुरारी के अनुसार हमें फोन आया कि आग लग गई है. अब तक दो शव मिले हैं. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब मैं दमकलकर्मियों के साथ यहां पहुंचा तो वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. हम अग्निशमन अभियान शुरू नहीं कर सकते क्योंकि हमें पता नहीं था कि कौन सा रसायन है, जिसके कारण आग लगी है।

वलसाड के एसपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा, “कल रात करीब 11.30 बजे सरिगाम जीआईडीसी की एक कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

Share:

Next Post

Earthquake: मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता

Tue Feb 28 , 2023
इंफाल (Imphal)। भारत (India) के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (North Eastern State Manipur) में मंगलवार (28 फरवरी) तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के करीब 2:46 बजे लगे. इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप […]