बड़ी खबर

Earthquake: मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता

इंफाल (Imphal)। भारत (India) के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (North Eastern State Manipur) में मंगलवार (28 फरवरी) तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके तड़के करीब 2:46 बजे लगे. इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी (richter scale Magnitude 3.2) गई।

हालांकि राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी इस बात की पुष्टि की है. तुर्किए में भीषण भूकंप के बाद से भारत में भी दो-तीन भूकंप के झटके लग चुके हैं। इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 फरवरी को ही मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके लगे थे।


गुजरात में दो बार झटके
एक दिन पहले सोमवार (27 फरवरी) को गुजरात के कच्छ और अमरेली में भी भूकंप के दो झटके लगे थे. तीव्रता क्रमश: 3.8 और 3.3 रिकॉर्ड की गई थी. यहां भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके अलावा भी कुछ और राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्किए के भूकंप की वजह से यहां के लोगों में भी डर का माहौल है. जरा सा झटका लगते ही लोग फौरन घर छोड़कर बाहर निकल आते हैं।

अफगानिस्तान में सुबह सुबह आया भूकंप
मंगलवार सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने ट्वीट कर इस भूकंप की जानकारी दी. इस भूकंप की गहराई 10 किमी नीचे थी. हालांकि राहत की बात ये है कि अफगानिस्तान में भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Share:

Next Post

दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने जीता FIFA बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड, फ्रांस के एम्बाप्पे को छोड़ा पीछे

Tue Feb 28 , 2023
पेरिस (Paris)। अर्जेंटीना (Argentina) के विश्व कप विजेता फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सोमवार को फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार (Best Male Player Award) अपने नाम किया। इस बार भी उन्होंने फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ दिया। वहीं, लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस रहीं। कतर में पिछले […]