चुनाव देश राजनीति

गुजरात चुनाव : JDU का प्लान, मोदी के गढ़ में दम दिखाएंगे नीतीश

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं ने अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। पार्टियां (Parties) अपने उम्‍मीदवारों को जिताने के लिए ऐड़ी चोटी अपनाना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि 1 और 5 दिसंबर को गुजरात (gujarat )में दो चरणों में मतदान होगा और 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साथ परिणाम (Result) सुनाये जाएंगे। अब जबकि चुनाव आयोग (election Commission) ने अपने पत्ते खोल दिये हैं तो यह देखना भी जरूरी है कि आज की तारीख में कौन सा राजनीतिक दल गुजरात में कहां खड़ा है, लेकिन इस बार इतना तो तय है कि गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी के कूंदने से मुकाबला त्रिकोणीय जरूर हो गया है। दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार गुजरात चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार का मन बना रहे हैं। लंबे समय तक भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चलाते रहे नीतीश कुमार अब आरजेडी-कांग्रेस के साथ हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार से बाहर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश के तहत नीतीश कुमार पीएम मोदी के गृहराज्य में भी दस्तक देने जा रहे हैं।



बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा की अगुआई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ बातचीत कर रही है। गुजरात के झागडिया सीट से 7 बार के विधायक वसावा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने जेडीयू और बीटीपी के बीच गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार से बात की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन करके गुजरात चुनाव लड़ने को सहमत हैं।
बीटीपी के संस्थापक आदिवासी नेता ने कहा कि बीटीपी और जेडीयू पुराने दोस्त हैं और इसलिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन का फैसला किया है। हम जेडीयू की मदद करेंगे और वे हमारी मदद करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। हमारा लक्ष्य मौजूदा (बीजेपी) सत्ता को उखाड़ना है।
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जेडीयू गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीटीपी के साथ बातचीत कर रही है। खान ने कहा कि ”वसावा हमारे अपने हैं, वह 2017 तक जेडीयू गुजरात यूनिट के अध्यक्ष थे। हम उन विधानसभा सीटों की पहचान कर रहे हैं, जहां उम्मीदवार उतार सकते हैं।”

उन्‍होंने कहा कि ”यदि हम (जेडीयू) चुनाव नहीं भी लड़ सके तो हमारे नेता नीतीश कुमार गुजरात चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।” खान ने कहा कि नीतीश पहले भी वसावा के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होने जा रही है। बीटीपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 2 पर सफलता मिली थी। वसावा ने 2017 में उस वक्त जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था जब नीतीश ने दोबारा भाजपा से गठबंधन का ऐलान किया था। अब नीतीश एक बार फिर भाजपा से अलग हो गए हैं तो वसावा ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है।

Share:

Next Post

Amazfit Band 7 स्मार्ट बैंड भारत में आज होगा लॉन्‍च, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Amazfit अपनी नया दमदार स्मार्ट बैंड Amazfit Band 7 को भारत मे 8 नवंबर यानि आज लॉन्च करेगी. नया बैंड 7 एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही इसमें 8-दिन की बैटरी लाइफ, AMOLED डिस्प्ले और कई स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत में […]