बड़ी खबर

गुजरात : सूरत में आप प्रमुख की जनसभा में हुई पत्थरबाजी, एक बच्‍चा घायल, सिसोदिया ने BJP को बताया जिम्‍मेदार

नई दिल्‍ली । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार 26 नवंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) सूरत में प्रचार कर रहे थे कि उनकी जनसभा पर पथराव हुआ. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने घटना की तस्वीर को आप के ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बीजेपी (BJP) को घटना का जिम्मेदार बताया है.


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने बीजेपी का दिमाग़ ख़राब कर दिया है. सीएम केजरीवाल से ख़ौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगो पर पत्थरबाज़ी कर क्या हासिल करना चाहते हैं? इनकी सत्ता के चंद दिन बाक़ी हैं. इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी.

आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए बीजेपी को पथरबाज बताया. उन्होंने लिखा, बीजेपी के गुंडों ने पत्थरबाजी कर एक बच्चे को घायल कर दिया. दो दिन पहले मनोज तिवारी ने धमकी दी थी कि सीएम केजरीवाल पर हमला होगा और आज आम आदमी पार्टी की जनसभा पर हमला हो गया. आगे लिखा गया, साफ है गुजरात में परिवर्तन की आंधी को बीजेपी रोक नहीं पा रही. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

27 साल में कुछ काम किया होता तो… – गोपाल इटालिया
घटना पर इटालिया ने कहा कि कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के जर से बीजीप और उनके गुंडे बैखला गए हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के गुंडों ने मेरी जनसभा पर हमला किया है. साथ ही बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए कहा कि, 27 साल में कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा पर पतथर फेंकने की नौबत नहीं आती. उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी को जनता झाड़ू से जवाब देगी.

Share:

Next Post

सुकेश की 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन ने खोले राज, कोर्ट में हुए बयान दर्ज

Sun Nov 27 , 2022
नई दिल्‍ली । 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (actress jacqueline fernandez) को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) से जमानत (Bail) मिल चुकी है, लेकिन शनिवार को उन्होंने इस केस में कुछ नए खुलासे किए है. जैकलीन ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा […]