बड़ी खबर

गुजराज चुनावः दूसरे चरण का मतदान आज, CM समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

-गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मदान

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के दूसरे व अंतिम चरण में सोमवार को मध्य व उत्तर गुजरात (Central and North Gujarat) की 93 सीटों के लिए वोट (Vote for 93 seats) डाले जाएंगे। प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। इस चरण में 14 जिलों (14 districts) में भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेताओं (Many big leaders of BJP-Congress) के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।


चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत राज्य सरकार के आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला और पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के पुत्र तुषार चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर और मध्य गुजरात की ठाकोर, चौधरी और कोली समाज के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ओबीसी मतदाताओं के मतदान पर सभी की नजरें टिकी हैं। चुनाव में 61 राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं। दलों और निर्दलीय मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के 93, कांग्रेस की 90, एनसीपी के 3, एएपी के 93 समेत बहुजन समाज पार्टी ने 44 और भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और 285 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।

मुख्यमंत्री और सात मंत्री हैं मैदान में
दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (घाटलोडिया) समेत ऋषिकेश पटेल (विसनगर), जगदीश पंचाल (निकोल), अर्जुन सिंह चौहाण (मेहमदाबाद), मनीषा वकील (वडोदरा शहर), कीर्तिसिंह वाघेला (कांकरेज), कुबेर डिंडोर (संतरामपुर), गजेन्द्र सिंह परमार (प्रांतिज) चुनाव मैदान में हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (वीरमगाम) और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण) से चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस से यह नेता उम्मीदवार
इस चरण में कांग्रेस से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा (जेतपुर), गेनीबेन ठाकोर (वाव), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) गुलाबसिंह राजपूत (थराद), इमरान खेड़ावाला, तुषार चौधरी, डॉ सीजे चावड़ा (वीजापुर), महेन्द्र सिंह वाघेला व डॉ किरीट पटेल के भाग्य का फैसला होना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Dec 5 , 2022
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.24, ऋतु – शीत अगहन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, सोमवार, 05 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]