बड़ी खबर राजनीति

पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे ने चौंकाया, TMC और बीजेपी में सिर्फ एक फीसदी वोट का अंतर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल अगले महीने बज सकता है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग (election Commission) मार्च महीने के मध्य में आम चुनाव (General election) की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुख्य मुकाबला इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से है। बीजेपी का दावा है कि इस बार पार्टी 370 और एनडीए 400 सीटें जीतने जा रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन ने भी अपनी जीत के दावे किए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक नया चुनावी सर्वे सामने आया है, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीटों का भी हाल बताया गया है। इसके अलावा, टीएमसी और बीजेपी में सिर्फ एक फीसदी वोट का ही अंतर बचा है।

सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 17 सीटें आ सकती हैं। वहीं, इंडिया अलायंस को एक सीटें मिलने का अनुमान है। मालूम हो कि बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 18 सीटें मिली थीं। इसके अलावा, कांग्रेस दो सीट जीतने में कामयाब हो सकी थी।


सर्वे की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि एक फीसदी कम यानी कि 42 फीसदी बीजेपी को वोट हासिल हो सकते हैं। यानी कि दोनों दलों के बीच सिर्फ एक पर्सेँट वोट का ही अंतर बचा है। वहीं, इंडिया अलायंस को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। अन्य को चार फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।

सर्वे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े कई सवाल भी किए गए। 48 फीसदी लोगों का कहना था कि चूंकि लेफ्ट का शासन खत्म करने के पीछे ममता बनर्जी थीं, इसीलिए वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। दावा किया गया है कि इस ओपिनियन पोल को पांच फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया है। यह देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुआ है और इसमें 1,67,843 लोगों से उनकी राय ली गई है। इसमें 87 हजार से ज्यादा पुरुष और 54 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।

Share:

Next Post

रिलायंस-डिजनी का विलय, नीता अंबानी संभालेंगी इस नई कंपनी की कमान

Thu Feb 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने भारत (India) में अपने मीडिया ऑपरेशंस के विलय के लिए वॉल्ट डिजनी के साथ बाध्यकारी समझौता किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को इस विलय को लेकर आधिकारिक जानकारी दी है। बता दें कि इस विलय […]