बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में असर दिखा रहा ‘गुलाब’, इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल। तूफान ‘गुलाब’ (storm Gulab) अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी असर दिखा रहा है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में आज मौसम अचानक बदला और बादल टूट कर बरस पड़े. करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश (Rain) हुई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून का समय 15 जून से 30 सितंबर है।

अमूमन सावन-भादों में बारिश के बाद मॉनसून इससे पहले ही विदा हो जाता है. जाते-जाते भी वो कमजोर पड़ जाता है. लेकिन इस बार तो एमपी के आधे से ज्यादा इलाके में तूफानी बारिश हुई. अब भी बारिश का दौर थम नहीं रहा है. हालांकि आधे इलाके में पहले सूखा पड़ा रहा और अब भी औसत से कम बारिश दर्ज की गयी।


11 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग अब भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. प्रदेश के 11 जिलों बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, सागर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, दमोह, अशोकनगर, गुना और विदिशा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

दो से तीन दिन तक बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है तूफान गुलाब का असर अभी मध्यप्रदेश में बना रहेगा. गुलाब के साथ एक मानसून टर्फ लाइन अरब सागर से होकर गुजर रही है. इसका असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा. इसके साथ ही आने वाले 2 से 3 दिन तक भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं-कहीं तेज और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में मानसून का कोटा पूरा
इस साल 1 जून से लेकर 29 सितंबर तक जो बारिश रिकॉर्ड की गयी उसके मुताबिक प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो गया है. भोपाल जिले में भी मानसून सीजन की बारिश पूरी हो गई है. हालांकि प्रॉपर भोपाल शहर में 4.43 इंच बारिश कम हुई है. मौसम विभाग का कहना है भोपाल शहर और 24 जिलों में मानसून की विदाई से पहले सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।

24 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज
ग्वालियर चंबल में बाढ़ और कई जिलों में इस साल भारी बारिश के बाद भी 24 जिले अब भी सूखे हैं. यहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है.
-बालाघाट 26 फ़ीसदी
-छतरपुर 24
-छिंदवाड़ा 6
दमोह 38
-डिंडोरी 8
-जबलपुर 35
-कटनी 30
-मंडला 16
-नरसिंहपुर16
– पन्ना 33
-सागर 17
– सतना16
– सिवनी 24
-शहडोल 2
– टीकमगढ़ 1
-उमरिया 13
-बड़वानी 2
-दतिया 6
– धार 22
– ग्वालियर 4
– हरदा 16
– होशंगाबाद 22
-खरगोन 17
– सीहोर 09 में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गयी।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने PM मोदी को दिया भोपाल आने का न्यौता, जानिए तारीख और वजह

Fri Oct 1 , 2021
दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. उप चुनाव की हलचल के बीच हुई इस मुलाकात पर सबकी नजरें थीं. सीएम ने पीएम मोदी को भोपाल आने का निमंत्रण दिया. 15 नवंबर को भोपाल के […]