बड़ी खबर

11 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद खतरे में AAP, ‘लापता’ हैं 10 में से 7 सांसद

दिल्ली(Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal)की गिरफ्तारी (arrest)के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संकट में घिरती नजर (narrowing vision)आ रही है। उसके करीब 7 सांसद दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान गायब रहे। 10 में से सिर्फ 3 सांसद पार्टी के लिए आवाज उठाते दिख रहे हैं। लोकसभा में आप के इलकौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था। हाल में जमानत पर बाहर आए संजय सिंह से जब इसके बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा, ‘पार्टी इस विषय पर चर्चा करेगी।’

कांग्रेस ने अपने प्रमुख शीर्ष नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 16 अप्रैल तक पांच रैलियां करेंगे तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दक्षिण भारत में मोर्चा संभालेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तरखंड, राजस्थान, यूपी में प्रचार करेंगी। खरगे 12 अप्रैल को कलबुर्गी व बीदर में रैलियां करेंगे तो 13 अप्रैल को वह नागपुर में प्रचार करेंगे। राहुल 11 को राजस्थान के फलौदी, अनूपगढ़ में 12 और 13 को तमिलनाडु और 15 को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में चुनावी सभाएं करेंगे। प्रियंका 13 को उत्तराखंड के गढ़वाल, हरिद्वार में रैली करेंगी। उनका 14 और 15 अप्रैल को राजस्थान के जालोर व सिरोही, 15 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर, 16 अप्रैल को असम, 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रोड शो हो सकता है।

दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal lodged in Tihar Jail) को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें टर्मिनेट कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने आम आदमी पार्टी नेता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. विजिलेंस विभाग ने अरविंद केजरीवाल के पीए यानी निजी सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को सही नहीं माना है. विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी YVVJ राजशेखर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिभव कुमार की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया. इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है.


4. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूली बस पलटी, 6 बच्चों की दर्दनाक मौत; 15 बच्चे हुए घायल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले (Mahendragarh district of Haryana) में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई. इसमें कई छात्रों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे. यह घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हांनी के पास हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 5 बच्चों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. वहीं हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भेजा गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्टों में हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है. कनीना से धनौंदा जाने वाले मार्ग पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने बस पलट गई.

5. ओडिशा में BJD के दो विधायकों पर एक्शन, स्पीकर ने अयोग्य घोषित किया, जानें क्या है पूरा मामला?

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) की बीजू जनता दल (BJD) के मौजूदा विधायक अरबिंद धाली और प्रेमानंद नायक को स्पीकर प्रमिला मलिक ने अयोग्या घोषित किया है. दोनों के खिलाफ बीजेपी में शामिल होने को लेकर दल-बदल विरोधी कानून के तहत गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को ये कार्रवाई स्पीकर की गई. हाल ही में अरबिंद धाली और प्रेमानंद नायक बीजेडी से बीजेपी में शामिल हो गए थे. धाली ने इस दौरान बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा था, ”मौजूदा शासन अब राज्य के लिए अच्छा नहीं है और आने वाले दिनों में बीजेपी राज्य में सत्ता में आएगी.”

6. ‘कांग्रेस होती तो कभी लागू नहीं होता वन रैंक वन पेंशन’, PM मोदी का I.N.D.I.A पर सियासी वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार के दौरान दुनिया में भारत के बढ़ते कद का जिक्र कर पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ऋषिकेष के टूरिस्ट प्लेस का जिक्र भी अपने भाषण में किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार यहां के पर्यटन स्थलों का लगातार विकास कर रही है. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में यहां बिताए पलों को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत में कमजोर सरकार थी तब आतंकवाद ने पैर पसारे, दूसरे देशों ने हम पर हमला किया. आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है.


7. दिल्ली शराब नीति केस में बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद BRS नेता कविता को CBI ने किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शनिवार को सीबीआई ने जेल में कवित से पूछताछ की थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल को के. कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था। सीबीआई ने आज के कविता को जेल से गिरफ्तार किया है। 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश कर कस्टडी की मांग करेंगे। सीबीआई ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और 120बी साजिश के तहत आबकारी घोटाले की एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया था कि के. कविथा ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत आम आदमी पार्टी (AAP) को दिलाई थी।

8. रोहन गुप्ता BJP में शामिल, बोले- कांग्रेस में सनातन पर चुप रहने कहा था

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व नेता रोहन गुप्ता आज भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि रोहन गुप्ता ने 22 मार्च को ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. बीजेपी का दामन थामने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, ‘कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं, जिनके नाम में ‘राम’ है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने मुझसे कहा कि आप चुप रहो.’ गुप्ता ने आगे कहा, ‘देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी ताकतों’ को जोड़ा गया. ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था, आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?’ बता दें कि रोहन गुप्ता ने कांग्रेस ने अहमदाबाद ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन गुप्ता ने वापस कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.


9. चीन की अमेरिका को खुली चुनौती, इन दो कंपनियों पर लगाया बैन

चीन ने अमेरिका (China has America) की दो कंपनियों पर बैन लगा दिया है. यह ताइवान को समर्थन देने के चलते चीन के तरफ से उठाया गया कदम है. चीन का कहना है कि ये कंपनियां ताइवान को हथियार बेच रही थी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही थीं. बता दें कि चीन ताइवान द्वीप को अपना क्षेत्र बताता है और दावा करता है कि यदि आवश्यक हो तो बल के दम पर उसे वापस हासिल कर सकता है. चीन ने जिन दो कंपनियों पर बैन लगाया है वह जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स हैं. चीन ने इकनी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है. चीन आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनियों के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के भी देश में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

10. चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया बना अहम हथियार, इंस्टाग्राम पर कांग्रेस बनी पहली पसंद, YouTube व्यूज में AAP आगे

डिजिटल होती दुनिया (world going digital) में चुनाव अब सिर्फ जमीन पर ही नहीं लड़े जाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया (social media) पर भी लड़े जाते हैं. 2014 से तो चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया अहम हथियार बन गया है. ऑनलाइन कैंपेन (online campaign) से जनता का मूड और जमीनी हकीकत की तस्वीर भी लगभग-लगभग साफ हो जाती है. तो जानते हैं कि इस चुनावी सीजन में सोशल मीडिया का किंग कौन है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम (OSINT) ने बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सोशल मीडिया पेज और अकाउंट्स की ग्रोथ का एनालिसिस किया. इनके साथ ही इन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के जनवरी, फरवरी और मार्च के आंकड़ों का एनालिसिस भी किया. एनालिसिस से पता चलता है सोशल मीडिया पर बीजेपी का दबदबा कायम है और इसकी ग्रोथ बाकी पार्टियों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. हालांकि, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नए यूजर्स को जोड़ने में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, बीजेपी से आगे रहीं. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इस समय लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन बाकी पार्टियों के मुकाबले टीएमसी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति काफी कम है.

Share:

Next Post

Microsoft का दावा : चीन AI की मदद से भारत-अमेरिका के चुनावों में कर सकता है गड़बड़ी

Fri Apr 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र (software sector) की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Major company Microsoft) ने एक ब्लॉग में आरोप लगाया है कि भारत और अमेरिका (India and America) जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में चीन (China) अपने हितों को साधने के लिए एआई-जनित सामग्री (AI-generated content) का […]