देश मध्‍यप्रदेश

गुनाः दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत, चार लोगों की मौत, दो घायल

गुना (Guna)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna District) में चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोण्याकलां के पास बुधवार शाम दो बाइकों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत (collision between two bikes) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत (four people died) हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे कोण्याकलां गांव के पास दो बाइकों की बीच जोरदार टक्कर हो गई। एक बाइक गुना में रजिस्टर्ड है और दूसरी बाइक भोपाल में रजिस्टर्ड है। इन दोनों बाइक पर तीन-तीन सवारी बैठी थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान रवि (19) पुत्र धीरज अहिरवार निवासी रानी खेजरा, गोलू (21) पुत्र अर्जुन अहिरवार निवासी कुंभराज, अमर (40) सिंह पुत्र भोलाराम अहिरवार निवासी लाखौरी और राम भरोसा (40) पुत्र मूलचंद अहिरवार निवासी जुझालपूरा के रूप में हुई। वहीं रवि पुत्र श्रीलाल अहिरवार निवासी कुंभराज और अभिषेक पुत्र रामस्वरूप अहिरवार निवासी कुंभराज घायल हुए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर गौर ने बताया कि हादसा बीनागंज-जुझालपुरा रोड पर हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए बीणागंज स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए गए हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राशि अंतरण कार्यक्रम बने जनउत्सवः शिवराज

Thu Jun 8 , 2023
– मुख्यमंत्री ने की राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये (Beneficiary sisters accounts one thousand rupees each) […]