भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (guna) में नगरपालिका परिषद (Municipal Council) की उदासीनता शहर की जनता पर भारी पड़ने लगी है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब खुद पार्षदों को नालियां साफ करनी पड़ रही हैं. कांग्रेस के पार्षद और नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ (Opposition Leader Shekhar Vashisht) व्यवस्थाओं की देखकर में खुद नाले में कूद पड़े.
गुना में कांग्रेस पार्षद ने खुद ही नाले की सफाई का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया जबकि उनके वार्ड में साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात हैं लेकिन सफाई के वक्त कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं. कर्मचारियों की कई शिकायतें हैं.
सफाई कर्मचारियों को टाइम पर नहीं मिलती सैलरी
उनका कहना है कि उन्हें सही समय पर वेतन नहीं दिया जाता. कुछ कर्मचारियों को सरकारी बंगलों पर ड्यूटी देनी पड़ती है इसलिए उन्हें वार्ड में सफाई करने का वक्त नहीं मिलता. शहर में पसरी गंदगी को लेकर जब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने जिम्मेदारी उठाई तो हड़कंप मच गया.
अलग-अलग शाखाओं में पेंडिंग पड़े हैं कई काम
नगरपालिका के सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि सफाई व्यवस्था तो चल रही है. कांग्रेस पार्षद के वार्ड में भी व्यवस्था की गई है लेकिन वह जानबूझकर सफाई करने के लिए नाले में कूद पड़े. जानकारी के मुताबिक, नगरपालिका में राजस्व शाखा, पीएचई शाखा से लेकर सभी शाखाओं में काम पेंडिंग पड़े हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved