देश

गुड़गांव : DLF फेज 3 में चार मंजिला इमारत झुकने पर मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

गुरुग्राम (Gurugram) । गुड़गांव के डीएलएफ (DLF) फेज-तीन के यू-ब्लॉक (u-block) में चार मंजिला इमारत (four story building) झुकने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बिल्डिंग के अंदर रह रहे मकान मालिक और चार किरायेदारों को परिवार सहित बाहर सकुशल निकाला गया। इमारत के झुकने का कारण साथ के खाली प्लॉट में नींव खोदने को बताया जा रहा है।


सुरक्षा के लिहाज से इमारत को दो हाइड्रा से सपोर्ट देकर गिरने से बचाया हुआ है। वहीं, नगर योजनाकार ने सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग के आसपास के चार से पांच मकानों को भी खाली करवाया है। जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-तीन में यू-ब्लॉक की गली नंबर-20 में 60 गज के कई मकान बन हुए हैं। मकान नंबर-9 में नींव की खुदाई का काम चल रहा था। तभी 19 जून शाम को मकान नंबर-8 में चार मंजिला इमारत अचानक से आठ इंच तक झुक गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे मालिक और चार किरायेदारों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी प्रवर्तन मनीष यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्लॉट नंबर आठ के मालिक ने बताया कि तीन महीने पहले ही मकान खरीदा था। डीटीपी ने इस हादसे के बाद मकान नंबर-8 और 9 के मालिकों को कारण बताओं नोटिस जारी सात दिन में जवाब देने को कहा है।

Share:

Next Post

100 कॉलोनियां कागजों पर कर दी वैध, मगर बने मकानों के नक्शे कैसे होंगे मान्य और नोटरियां किस तरह होंगी रजिस्ट्रियों में तब्दील, किसी को नहीं पता

Fri Jun 23 , 2023
चुनावी हो-हल्ले में शासन ने पकड़ा दिया जनता को झुनझुना… इंदौर। चुनावी हो-हल्ले के बीच शासन ने ताबड़तोड़ अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया तो शुरू करवा दी, मगर महत्वपूर्ण नियमों में संशोधन पर इंदौर से भोपाल तक खामोशी पसरी है। किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के पास इस बात का जवाब नहीं है कि […]