व्‍यापार

गुरुनानक जयंती पर बाजार बंद, कमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं

नई दिल्‍ली। महीने के आखिरी और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। इसकी वजह से बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी कारोबार नहीं होगा।

शेयर बाजार के अलावा मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेगा। वहीं, फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगी। लेकिन एक दिसम्‍बर, 2020 से शेयर बाजार फिर सामान्‍य तरीके से खुलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को हल्की कमजोरी रही थी। सेंसेक्स 110 अंक यानी 0.25 फीसदी कमजोर होकर 44,149.72 के स्तर पर निफ्टी भी 18 अंक यानी 0.14 फीसदी कमजोर होकर 12,969 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Air Ambulance से चेन्नई पहुंचाने के लिए रोका रूट का ट्रैफिक

Mon Nov 30 , 2020
– अधिकारी के हार्ट का इलाज चल रहे थे, पाजिटिव निकले इंदौर। एक महिला पुलिस अधिकारी के अधिकारी पति को हार्ट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां वे कोरोना पॉजिटिव निकले। अब अधिकारी को एयर एंबुलेंस से चैन्नई पहुंचाया जा रहा है। डीएसपी हरीसिंह रघुवंशी ने बताया कि 15 बटालियन में […]