विदेश

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,207 पहुंची


पोर्ट-औ-प्रिंस । हैती (Haiti) में 14 अगस्त को आए 7.2 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या (Death toll) बढ़कर 2,207 (Reaches 2,207) हो गई है, जबकि 344 अन्य लोग अब भी लापता हैं।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट मुताबिक,भूकंप के एक हफ्ते बाद, जिसमें कम से कम 12,268 घायल हो गए, क्षतिग्रस्त घरों की संख्या 77,000 से अधिक हो गई, जबकि लगभग 53,000 नष्ट हो गए है।भूकंप का केंद्र पोर्ट-ऑफ प्रिंस से लगभग 125 किमी पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किमी थी, यही वजह है कि उस समय सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया था।

इस बीच, हाईटियन प्रधान मंत्री एरियल हेनरी ने एक महीने आपातकाल की स्थिति की घोषणा किया है। और आबादी से एकजुटता दिखाने का आग्रह किया।
2010 में, हैती में एक और बड़े भूकंप ने 200,000 से अधिक लोग मारे गए थे और देश के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान की स्थिति पर राजनीतिक दलों को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय

Mon Aug 23 , 2021
नई दिल्ली। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदलते हालात (Situation) को देखते हुए केंद्र सरकार ने विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा राजनीतिक दलों (Political parties) के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने (Brief ) का फैसला किया है। सरकार का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेश मंत्रालय को राजनीतिक नेताओं को जानकारी देने का निर्देश […]