इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पूरब में आधा इंच, मध्य में सवा और पश्चिम में एक इंच बारिश

अगस्त में पहली बार एक दिन में इतनी बारिश आज भी तेज बारिश के आसार
इंदौर।  अगस्त (August) माह में कल पहली बार शहर में तेज बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बारिश (rain) का सबसे ज्यादा लाभ मध्य और पश्चिमी क्षेत्र ( western region) को मिला। कल जहां मध्य शहर में सवा इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं पश्चिम में बारिश (rain) का आंकड़ा एक इंच तक पहुंचा, जबकि पूरब में आधा इंच बारिश (rain)  ही हुई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज भी शहर में तेज बारिश (rain)  की संभावना जताई है। हालांकि सुबह सिर्फ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र (meteorological station located at the airport) पर कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 1.04 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मध्य क्षेत्र में रीगल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 1.3 इंच बारिश दर्ज हुई। दूसरी ओर पूर्वी क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र में इस दौरान 0.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई। शहर में मुख्य रूप से बारिश कल दोपहर 12 से 2 बजे के बीच देखी गई।


बारिश से गिरा तापमान
बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और इनकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


महू में सबसे ज्यादा बारिश
कल ना सिर्फ इंदौर शहर में बल्कि पूरे जिले में बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बारिश महू में दर्ज की गई। यहां पिछले 24 घंटों में 1.7 इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं देपालपुर में 1.2 इंच, सांवेर में 0.6 इंच, गौतमपुरा में 0.3 इंच और हातोद में सिर्फ 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
एक नजर कुल बारिश पर
एयरपोर्ट 24.5 इंच
रीगल 27.3 इंच
कृषि महाविद्यालय 24.1 इंच
महू 25.4 इंच
सांवेर 31.3 इंच
देपालपुर 41 इंच
गौतमपुरा 25.3 इंच
हातोद 23.6 इंच
(मौसम विभाग के अनुसार)

Share:

Next Post

राजीव गांधी जयंती : वो बम धमाका जिसमें हुई पूर्व PM राजीव गांधी की मौत

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आज 20 अगस्त 2023 है। पूरे देश में आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Bharat Ratna Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की जयंती मनाई जा रही है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था! 1991 में एक चुनावी रैली में […]